जन्मदिन विशेष: कभी कुली और बस कंडक्टर रह चुके रजनीकांत ऐसे बने दक्षिण भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार 
रजनीकांत (Photo Credits: File Photo)

देश के जाने माने सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) आज 69 वर्ष के हो गए हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें देश और दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. रजनीकांत ने अपनी दमदार पर्सनालिटी से फिल्म इंडस्ट्री में एक हीरो की परिभाषा भी बदल दी. मनोरंजन जगत जहां गोरे रंग और चमक-धमक को ज्यादा तवज्जो दी जाती है वहीं रजनीकांत ने अपनी एक्टिंग से इन बातों को भी मात दी और दर्शकों का दिल जीत लिया.

क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रजनीकांत बतौर कुली और बस कंडक्टर भी काम कर चुके हैं. आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं.

रजनीकांत का जन्म एक महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम शिवाजीराव गायकवाड और मां का नाम जिजाबाई था. वो अपने परिवार में सबसे छोटे सदस्य थे.

वो जब 5 साल के थे तब उनकी मां का निधन हो गया था और उन्हें काफी विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. युवा रजनीकांत ने कुली, बस कंडक्टर समेत कई ऐसे काम करके अपना गुजारा किया.

उनके दोस्त राज बहादुर ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की सलाह दी और उन्हें मदरास फिल्म इंस्टिट्यूट में अपना दाखिला लेने को कहा.

उन्होंने तमिल फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म का नाम था 'अबस्वरम' जिसमें उनके साथ कमल हासन और श्रीविद्या ने भी काम किया था.

रजनीकांत को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' के हिंदी रीमेक 'बिल्ला' से बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी.

टी रमा राव की फिल्म 'अंधा कानून' रजनीकांत की पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसमें वो हेमा मालिनी और रीना रॉय के साथ नजर आए. फिल्म में अमिताभ बच्चन गेस्ट अपीयरंस में थे.

अपने करियर में रजनीकांत ने नेगेटिव रोल्स से शुरुआत की थी. वो तमिल के साथ ही कन्नड़ और इंग्लिश भाषी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Vanakkam! Vandhuten nu sollu!

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth) on

वो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक रहे हैं और आज भी उनकी फिल्म रिलीज पर सिनेमाघरों के बाहर सुबह से ही लंबी कतार देखने को मिलती है.

आज उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस अपने-अपने तरीकों से उन्हें बधाई देते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शा रहे हैं.