बेटी पलक संग हुई घटना पर फूटा राजा चौधरी का गुस्सा, कहा- मेरे हाथों में होता तो अब तक अभिनव को मार दिया होता
राजा चौधरी, पलक तिवारी और अभिनव कोहली (Image Credit: Instagram)

पिछले कुछ समय से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) खबरों में बनी है. वजह है उनके दूसरे पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli). जिन पर अपनी सौतेली बेटी पलक (Palak Tiwari) के संग घरेलू हिंसा का आरोप लगा है. तो वहीं पलक तिवारी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि अभिनव कोहली ने भी उनके साथ किसी भी तरह की शारीरिक छेड़छाड़ नहीं की है और ना ही गलत तरीके से छुआ है. हालांकि वो अनुचित और परेशान करने वाली बातें जरूर करते थे.

ऐसे में अब श्वेता तिवारी के पहले पति और पलक के पिता राजा चौधरी (Raja Chaudhary) ने भी इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा हैं. स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए राजा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. राजा ने इस इंटरव्यू में बताया कि अभिनव शुरू से ही उनकी बेटी के साथ कठोर रहे हैं. जिसके चलते इन दोनों की लड़ाई भी हो चुकी है. हालांकि इस पूरे विवाद के बाद पलक ने उन्हें मैसेज करके अपने सुरक्षित सही रहने की जानकारी दी हैं. यह भी पढ़े: सौतेले पिता अभिनव कोहली के व्यवहार पर श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- वो गलत टिप्पणी करते थे

तो वहीं राजा चौधरी श्वेता तिवारी से भी नाराज नजर आए. राजा ने आरोप लगाया कि घटना के बाद श्वेता को उन्होंने 100 कॉल किए लेकिन उन्होंने एक जवाब नहीं दिया. तलाक के बाद वो अपनी बेटी से आज तक मिल नहीं सके हैं. बावजूद इसके राजा ने भरोसा दिलाया कि अगर उनकी बेटी को भविष्य में कभी भी उनकी जरूरत रही तो वो सिर्फ उससे एक फोन कॉल दूर है.

इस इंटरव्यू में राजा चौधरी ने कहा कि अभिनव ने जो कुछ उनकी बेटी के साथ किया है. उससे देखते हुए अगर कुछ भी उनके हाथों में होता तो अब तक वो उसे मार देते.