सौतेले पिता अभिनव कोहली के व्यवहार पर श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- वो गलत टिप्पणी करते थे
पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स गलत ठहराया और अपनी मां श्वेता तिवारी की आदर्श बताते हुए कहा कि उनकी मां श्वेता तिवारी घरेलू हिंसा का शिकार नहीं हुई हैं. हालांकि अभिनव कोहली पलक पर अनुचित और परेशान करने वाली टिप्पणी करते थे.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनकी बेटी पलक के साथ पति अभिनव कोहली के मारपीट की खबरों के बाद ये परिवार चर्चा में आ गया. मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि श्वेता तिवारी एक बार फिर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का शिकार हुई है. जिसके बाद श्वेता ने मामले पुलिस की मदद ली. जहां उन्होंने अपने पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) पर अपनी बेटी पलक (Palak Tiwari) के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि अब श्वेता की बेटी पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट करके कई बातें साफ की.
पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स गलत ठहराया और अपनी मां श्वेता तिवारी की आदर्श बताते हुए कहा कि उनकी मां श्वेता तिवारी घरेलू हिंसा का शिकार नहीं हुई हैं. अभिनव कोहली ने भी उनके साथ किसी भी तरह की शारीरिक छेड़छाड़ नहीं की है और ना ही गलत तरीके से छुआ है. हालांकि वो अनुचित और परेशान करने वाली बातें जरूर करते थे. यह भी पढ़े: क्या एक बार फिर घरेलू हिंसा का शिकार हुई टीवी स्टार श्वेता तिवारी? बेटी संग रोते-रोते पहुंची पुलिस स्टेशन
दरअसल कल स्पॉटबॉय.कॉम ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अभिनव कोहली श्वेता और उनकी बेटी पलक के साथ कई बार बद्तमीज़ी करते रहते हैं लेकिन अब जब उन्होंने पलक पर हाथ उठाया तो श्वेता से रहा नहीं गया और वो पुलिस स्टेशन जा पहुंची. इस दौरान श्वेता उनकी बेटी पलक और उनकी मां मौजूद थी. इस दौरान दोनों मां बेटी जोर-जोर से रो भी रही थी. जिसके बाद अभिनव को दोपहर 1 बजे के आसपास पुलिस स्टेशन लाया गया और श्वेता-पलक की मौजूदगी में करीब 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई और भी सभी को छोड़ दिया गया.
बात अगर श्वेता की करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल कसौटी जिंदगी की से की थी. इसमें प्रेरणा का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई.