जन्मदिन विशेष: ये दो फिल्में राज कपूर को थी बेहद अजीज, Video इंटरव्यू में किया था खुलासा, आप भी देखें
राज कपूर (Photo Credits: Instagram)

राज कपूर (Raj Kapoor)-हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसने न केवल एक एक्टर के रूप में दर्शकों का दिल जीता बल्कि एक निर्देशक और निर्माता के तौर पर भी मनोरंजन जगत को अपना अतुल्यनीय योगदान दिया. 1935 में पेशावर (Peshawar) के कपूर हवेली (Kapoor Haweli) में जन्में राज कपूर में फिल्मी दुनिया की शान थे.  बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने कई सारी फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्मों ने अक्सर श्रोताओं का न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि समाज को आयना भी दिखाया.

अपने करियर में राज कपूर ने कई सारी फिल्में की लेकिन फिर भी एक फिल्म ऐसी थी जो उन्हें बेहद अजीज थी. हैरानी की बता ये है कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें आर्थिक संकट से भी जूझना पड़ा था. लेकिन बावजूद इसके राज कपूर ने इस फिल्म को अपना सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट बताया.

राज कपूर का एक वीडियो भी इंटरनेट पर देखने को मिला है. इस पुराने वीडियो इंटरव्यू में राज कपूर ने बेहद खूबसूरत शब्दों में बताया कि ये फिल्म उन्हें क्यों पसंद है और साथ ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर भी बयान दिया.

वो फिल्म थी 'मेरा नाम जोकर' (Mera Naam Joker) और 'जागते रहो' (Jaagte Raho). राज कपूर ने बताया कि ये फिल्में चली नहीं थी और इसलिए उन्हें ये फिल्में काफी पसंद थी.

आज राज कपूर का 83वां जन्मदिन है. देश और दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस आज उन्हें याद कर रहे हैं.