देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही इन दिनों बॉलीवुड से दूर हो लेकिन खबरों के बाजार वो बराबर बनी रहती हैं. अपने नए नए पोस्ट और ऐलान से प्रियंका खबरों में रहना बखूबी जानती है. लेकिन अब आने वाले से प्रियंका चोपड़ा कई ऐसे बड़े ऐलान कर सकती हैं जिससे खबरों का तूफ़ान आ सकता है. क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बायोग्राफी पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये दी है. दरअसल प्रियंका अपनी जीवनी को अब किताब के जरिए सभी लोगों के सामने लाना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंने अनफिनिश्ड टाइटल के नाम से बायोपिक लिखनी शुरू कर दी थी. जिसकी राइटिंग का काम अब पूरा हो चुका है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने बायोपिक के कवर पेज की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि खत्म हुआ. पहली बार इन पेज को कागजों पर छपे देखना शानदार अनुभव है. Unfinished. जल्द आ रही है. प्रियंका की ये बायोपिक पेंग्विन पब्लिकेशन्स से पब्लिश होगी. यही वजह है कि प्रियंका ने अपने ट्वीट में उन्हें टैग किया है.
Finished. What an amazing feeling seeing these pages printed on paper for the first time! #Unfinished... coming soon! @penguinrandom pic.twitter.com/FJWGEkk5TT
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 17, 2020
आपको बता दे कि हर सेलेब्स अपनी बायोपिक में कई ऐसी बातें बताते है कि जो सभी के लिए बिलकुल नई होती हैं. महज 17 साल की उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने भी कई दौर देखें हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि प्रियंका भी अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर सकती हैं.