Citadel: सिटाडेल, और नादिया सिंह बनी Priyanka Chpra Jonas को है कुछ सबसे बेस्ट जासूसों की तलाश (Watch Video)
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

Citadel: वैसे एक तेज तर्रार जासूस में क्या सब खासियत होनी चाहिए ? स्पीड, स्ट्रेंथ, हिम्मत, डेडिकेशन, एडेप्टेबिलिटी...लेकिन ये सब स्किल्स होने के बावजूद कुछ जासूस साधारण ही रह जाते हैं और ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाते हैं.U Turn: Alaya F स्टारर थ्रिलर 'यू टर्न' का जी5 पर 28 अप्रैल को होगा प्रीमियर, जानिए कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर (View Pic)

हालांकि सिटाडेल की बात करें तो यह एक एलीट स्पाई एजेंसी, जो दुनिया की सभी एजेंसियों में टॉप पर है, जिसके लिए नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा जोनस) और मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) सहित कुछ सबसे एलीट जासूस काम करते हैं और अब आप भी इसका हिस्सा बन सकते है क्योंकि ये अब आपको रिक्रूट करने आ रही है. देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

तो, क्या आपके अंदर भी एक टॉप क्लास सिटाडेल जासूस बनने की सारी खासियत मौजूद है? अगर हां, तो सिटाडेल की दुनिया में एंटर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. टाइम खत्म होने से पहले टास्क को पूरा करके अपने स्पाई-स्किल्स को टेस्ट करें, साथ ही अगले सुपर-स्पाई बनने के लिए अपनी यूनीक स्पाई-आईडेंटिफिकेशन बनाएं और 'सिटाडेल हॉल ऑफ फेम' पर होने का मौका पाएं.

प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मेडन स्टारर स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज का प्रीमियर 28 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगा. प्रियंका और रिचर्ड इन दिनों इस सीरीज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. उन्होंने इसके प्रमोशन की शुरुआत मुंबई से की थी.