अभिनेता पूरब कोहली (Purab Kohli) को आगामी कोर्ट रूम ड्रामा 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' ('Criminal Justice: The Unfinished Truth') में प्रशंसित अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)के साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं करने का अफसोस है और उन्होंने इसे 'मिस्ड अवसर' कहा. यह भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, 'केबीसी' की शूटिंग पर पड़ेगा असर
"सीरीज के फिल्मांकन के दौरान, पंकज त्रिपाठी और मैंने बहुत समय बिताया. हमारे पास कोर्ट में एक साथ कुछ ²श्य हैं लेकिन दुख की बात है कि एक दूसरे के साथ नहीं.पूरब ने कहा, "यह मेरे लिए एक चूक का मौका था. मैंने इसका जिक्र निर्देशक रोहन सिप्पी और लेखक से भी किया. उनसे कम से कम एक ²श्य के लिए अनुरोध किया जहां मुझे पंकज त्रिपाठी के साथ अभिनय करने का मौका मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
पंकज त्रिपाठी द्वारा दोहराए गए वकील माधव मिश्रा अपनी तरफ से बुद्धि और हास्य के साथ श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा के साथ 'क्रिमिनल जस्टिस' की तीसरी किस्त के लिए लौटते हैं.'क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच' 26 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.