प्रिया दत्त ने लगाया आरोप, कहा- बॉलीवुड को है मोदी सरकार का खौफ, डर से कर रहे हैं समर्थन
प्रिया दत्त और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Elections 2019) को मद्देनजर रखते हुए सभी राजनेताओं के बीच जीत हासिल करने को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है. इधर मुंबई (Mumbai) में वीआईपी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहन प्रिया दत्त (Priya Dutt) ने मोदी सरकार (Modi Government) और बॉलीवुड को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रिया का कहना है कि बॉलीवुड से लोग सिर्फ डर के चलते मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं. यहां फियर फैक्टर काम कर रहा है और कुछ नहीं.

आजतक की खबर के अनुसार, कांग्रेस पार्टी (Congress) की मुंबई नार्थ सेंट्रल (Mumbai North Central) से कैंडिडेट प्रिया दत्त का कहना है कि सभी लोग प्रभावित हुए हैं. हर नागरिक की हक है कि वो अपनी राय रखे. हम सब उन्हें प्रभावित करने वाले व्यक्ति के रूप में देख सकते हैं लेकिन हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का हक है. प्रिया ने कहा कि बॉलीवुड कलाकारों के बीच सरकार का समर्थन करने का ट्रेंड चल रहा है और ये एक तरह से कम्पटीशन बन गया है. इसके पीछे कहीं न कहीं फियर फैक्टर भी काम करता है.

 

View this post on Instagram

 

Had a good meeting with popular film personalities.

A post shared by Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) on

प्रिया ने कहा कि वो इस बात में विश्वास रखती हैं और इसी तरह से सोचती हैं वरना सरकार को लेकर इस तरह से बॉलीवुड कलाकारों में अचानक बदलाव क्यों होता? आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले संपर्क फॉर समर्थन के तहत बीजेपी के नेताओं ने कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से मुलाकात की और उन्हें अपने काम के बारे में बाते.

इसके अलावा हाल ही बॉलीवुड के कई युवा कलाकारों ने भी पीएम मोदी से मुलाकात करके फिल्म इंडस्ट्री में अनेक समस्याओं के बारे में उनसे बात की.