इस बार नच बलिए (Nach Baliye 9) का सीजन किसी ड्रामे और मसाला शो कम नहीं था. कंटेस्टेंटस के बीच झगड़ा, जजेस के संग बहस और कोरियोग्राफर के संग मनमुटाव इस बार की हाईलाइट्स रही. ऐसे में अब ये शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. ऐसे में शो का विनर कौन बनने जा रहा है इसका ऐलान भी जल्द हो जाएगा. लेकिन अब शो के विनर का नाम पहले सामने आ रहा है. स्पॉटबॉय में छपी खबर की माने तो इस बार का खिताब प्रिंस नरूला (Prince Narula) और उनकी पत्नी युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) हैं. उन्होंने ये ट्रॉफी अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी को हराकर जीता है.
दरअसल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शो के शुरू से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. हालांकि क्वार्टर फाइनल में शो छोड़ने की बात कहकर प्रिंस ने सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन बाद से पता चला कि शो के जज अहमद खान के साथ मिलकर प्रैंक कर रहे थे. लेकिन अब प्रिंस और युविका के जीत की खबर बेशक उनके चाहनेवालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
Exclusive #BiggBoss_Tak
WINNER - #Privika
Runner-Up #RoNita
3rd - #ViRima
4th - #AlyNa
5th - #Nishan
Congratulations to all Jodi's@princenarula88 @vishalsingh713 @AlyGoni @anitahasnandani@shantanum07#NachBaliye9 #NachBaliye
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) October 29, 2019
वैसे आपको बता दे कि अगर इस खबर के मुताबिक प्रिंस नरूला जीत हासिल करते हैं तो वो चौथा रियलिटी शो अपने नाम करेंगे. इससे पहले रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस सीजन 9 को जीत चुके हैं. लेकिन अब वो अपनी पत्नी के साथ शो जीतने जा रहे हैं.