Shocking: साहो की रिलीज से पहले प्रभास के इस फैन की हुई मौत, Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
प्रभास (Photo Credits: Yogen Shah)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) जल्द ही फिल्म 'साहो' (Saaho) के साथ बॉलीवुड में अपने पांव जमाने जा रहे हैं. उनकी ये फिल्म कल रिलीज होने जा रही है लेकिन इससे पहले एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. फिल्म की रिलीज के जश्न की तैयारी कर रहे प्रभास के एक फैन की मौत (death) हो गई.  दरअसल, फिल्म की रिलीज को मद्देनजर रखते हुए प्रभास के फैंस उनका और उनकी फिल्म का जगह-जगह पर बैनर लगा रहे हैं.

तेलंगाना (Telangana) के महबूबनगर (Mahbubnagar) में रहने वाला एक फैन इसी मंशा के साथ अपने करीब के लोकल थिएटर में प्रभास का बैनर लगाने पहुंचा था. उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. बैनर लगाते समय वो फैन गलती से बिजली के तार की चपेट में आ गया. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर वहां मौजूद सभी हैरान रह गए.

उस फैन को बिजली का झटका लगा और वो बिल्डिंग से गिर पड़ा. इसके बाद थिएटर के कर्मचारियों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस मामले अब जांच की जा रही है. फिलहाल प्रभास या उनकी टीम से किसी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रया नहीं दी है.

(जरूरी सूचना: ये वीडियो संवेदनशील है, ये कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. हमारा मकसद पाठकों को खबर पहुंचाने का है.)

आपको बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा मामला सामने आया था जहां एक फैन की मौत हो गई थी. उस समय प्रभास खुद उस फैन के परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे.

बात करें फिल्म 'साहो' की तो प्रभास इसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है.