Controversy: प्रॉपर्टी डील को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार अपनी बयानबाजी के चलते नहीं बल्कि अपनी एक प्रॉपर्टी डील को लेकर. मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और उनपर एक प्रॉपर्टी डील से संबंधित बकाया पैसे न चुकाने का इल्जाम लगाया गया है.

कंगना ने मुंबई के पाली हिल इलाके में सितंबर 2017 में एक बंगला खरीदा थी जिसके लिए उन्होंने 20.07 करोड़ रूपए चुकाए. इस सौदे के लिए एक रियल एस्टेट एजेंट ने कंगना की मदद की और इस डील को फाइनल कराया. अब उस एजेंट का इल्जाम है कि कंगना ने उन्हें उनके कमीशन के पूरे पैसे अब तक नहीं चुकाए हैं.

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, करमा रियलटर्स के एजेंट प्रकाश रोहिरा ने पुलिस से कहा कि कंगना, उनकी बहन रंगोली और उनके स्टाफ ने उनके कमीशन के पूरे पैसे उन्हें नहीं चुकाए हैं.  इसी के चलते उन्होंने ये शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले पर सफाई पेश करते हुए कंगना ने कहा, “डील के मुताबिक हमने उन्हें 1 प्रतिशत कमीशन यानी की तकरीबन 22 लाख रूपए चुकाए हैं.  इसके बाद अब वो और ज्यादा पैसों की मांग कर रहे हैं. उन्होंने अब 2 प्रतिशत कमीशन चुकाने की बात कही है. हमने लेन-देन बैंक द्वारा किया है और इसके सभी दस्तावेज हमारे पास है.”

वहीं प्रकाश का कहना है कि वो इस मुद्दे को मीडिया में उछालना नहीं चाहते हैं. कंगना और उनकी टीम के सामने वो छोटे हैं लेकिन उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और वो इसके लिए कंगना से कानूनी तौर पर निपटेंगे.

पुलिस इन दोनों ही पक्षों से सभी जानकारी इकट्ठा कर इस मामले की जांच में जुटी हुई है.