PM मोदी भी होंगे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की ग्रैंड रिसेप्शन में शरीक? दिल्ली में होगा भव्य कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: PTII/Yogen Shah)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस  (Nick Jonas) की जोधपुर (Jodhpur) में हुई ग्रैंड वेडिंग के बाद अब दिल्ली (Delhi) में जल्द ही इनकी रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी. एक तरफ जहां प्रियंका और निक की शादी में हॉलीवुड (Hollywood) से जुड़े उनके खास मेहमान नजर आए वहीं अब दिल्ली में होने जा रही रिसेप्शन पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सलेब्स और उद्योगपति भी शरीक हो सकते हैं. न्यूज 18 की खबर के अनुसार, होटल ताज में प्रियंका और निक की रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.

रिपोर्ट में बताया गया कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को स्पेशल इनविटेशन भी दिया जा चुका है. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि पीएम मोदी इस पार्टी को अटेंड करेंगे या नहीं लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने अनुष्का शर्मा और विरत कोहली की रिसेप्शन पार्टी को अटेंड किया था. ऐसे में वो प्रियंका और निक की वेडिंग रिसेप्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लाल सिंदूर और हरी साड़ी- देखें प्रियंका चोपड़ा का सुहागन अवतार, पति निक जोनस भी हैं साथ

अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते, पीएम मोदी का इस फंक्शन में शरीक के लिए समय निकाल पाना थोड़ा मुश्किल जरूर साबित हो सकता है. साथ ही इस फंक्शन में देश के अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Joseph Radhik)

आपको बता दें कि प्रियंका और निक की शादी के बाद 1 दिसंबर को उमेद भवन पैलेस पर जोरदार आतिशबाजी की गई जिसके चलते अब इंटरनेट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पटाखें न जलाने की नसीहत देने वाली प्रियंका आज खुद अपने उसूलों को तोड़ रही हैं.