पायल रोहतगी ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस पर लगाया ये आरोप, मिला ये जवाब
पायल रोहतगी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) सोशल मीडिया पर बीजेपी (BJP) और हिंदुत्व (Hindutva) का जोरों शोरों से प्रचार करती आई हैं. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान भी अभिनेत्री अपने ट्वीट्स के चलते काफी सुर्खियों में थी. ट्विटर पर 'पायल रोहतगी टीम- भक्तस ऑफ भगवान राम' के नाम से मौजूद पायल ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर अब आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें ट्विटर (twitter) पर ब्लॉक (block) कर रखा है.

पायल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुंबई पुलिस ने मुझे ब्लॉक क्यों किया? क्या तुम ड्रग के आरोपी जेल में बंद माइनॉरिटी टैग वाले एक्टर के दोस्त हो. अगर पुलिस का ऐसा पक्षपाती व्यवहार रहेगा तो एक हिंदू होने के नाते मैं हिंदुस्तान में रहने से डरूंगी. अब मुझे समझ आया कि मेरा परिवार मुझे हिंदुओं के लिए बात करने से क्यों रोकता है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृहमंत्री कार्यालय को भी टैग किया."

पायल के इस ट्वीट का मुंबई पुलिस ने जवाब भी दिया है. उन्होंने कहा कि वो हर किसी नागरिक को एक समान देखते हैं और मुंबई पुलिस के ट्विटर को लेकर उन्हें जरूर कोई तकनीकी समस्या हुई होगी.

उन्होंने लिखा, "मैम, मुंबई पुलिस हमेशा से अपने नागरिकों के लिए एक समान तत्पर रही है. आपका अकाउंट एक्सेस के लिए ओपन है और पॉलिसी और प्रैक्टिस के नाते, हम कभी भी किसी भी मुंबईकर (Mumbaikar) के इंटरेक्शन को नहीं रोकते. हमारी टेक्निकल टीम इसकी जांच कर रही है. आपके अनुभव के लिए हमें खेद है."