सेक्रेड गेम्स 2 में बंटी के इस डायलॉग से Parle-G फिर हुआ हिट, इंटरनेट पर वायरल हुए ये मीम्स
(Photo Credits: Youtube/Facebook)

नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) सोशल मीडिया पर काफी हद तक चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शो के सीन्स, इसके डायलॉग्स और साथ ही इसके किरदारों को लेकर कई सारे मीम्स देखने को मिल रहे हैं. अब इस शो के किरदार बंटी द्वारा पारले जी (Parle-G) बिस्किट को लेकर कहे गए एक डायलॉग के चलते ये ब्रैंड एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

शो के एक सीन में देखा गया कि नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) का किरदार गणेश गायतोंडे (Ganesh Gaitonde) बंटी (Bunty) को कॉल करता है और उसे अपने जीवित होने की सूचना देता है. इसी दौरान बंटी गणेश को वापस मुंबई आकर उनका गैंग संभालने को कहता है और कहता है कि उनके बिना सभी का हालत बेहद खराब है और उन्हें काली चाय में पारले-जी डूबाकर खाना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर ये डायलॉग काफी हिट हुआ है और साथ ही पारले-जी एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर इस डायलॉग को लेकर कई सारे मीम्स शेयर किए गए और नेटफ्लिक्स ने भी इसमें अपना योगदान दे दिया. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.

बता दें कि हाल ही में मीडिया में रिपोर्ट आई कि पारले-जी आर्थिक संकट से जूझ रही है और ऐसे में कंपनी ने आग्रह किया है कि अगर उन्हें सरकारी सहायता नहीं मिली तो उन्हें अपने 10,000 कर्मचारियों को काम से बेदखल करना होगा.