नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) सोशल मीडिया पर काफी हद तक चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शो के सीन्स, इसके डायलॉग्स और साथ ही इसके किरदारों को लेकर कई सारे मीम्स देखने को मिल रहे हैं. अब इस शो के किरदार बंटी द्वारा पारले जी (Parle-G) बिस्किट को लेकर कहे गए एक डायलॉग के चलते ये ब्रैंड एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
शो के एक सीन में देखा गया कि नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) का किरदार गणेश गायतोंडे (Ganesh Gaitonde) बंटी (Bunty) को कॉल करता है और उसे अपने जीवित होने की सूचना देता है. इसी दौरान बंटी गणेश को वापस मुंबई आकर उनका गैंग संभालने को कहता है और कहता है कि उनके बिना सभी का हालत बेहद खराब है और उन्हें काली चाय में पारले-जी डूबाकर खाना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर ये डायलॉग काफी हिट हुआ है और साथ ही पारले-जी एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर इस डायलॉग को लेकर कई सारे मीम्स शेयर किए गए और नेटफ्लिक्स ने भी इसमें अपना योगदान दे दिया. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.
Season 1:
0 mentions of Parle-G.
0 hit songs written by Bunty.
Season 2:
1 mention of Parle-G.
Bunty becomes a world-famous producer, casino owner and lyricist.
Coincidence? We think not. https://t.co/VJKyOBu8Bt
— Netflix India (@NetflixIndia) August 21, 2019
#sacredgamesmemes #bunty #parleg #memeislife #memeoftheday #memesdaily #dailymemes #maymay #joke #sarcasm #wtfisthis #memelord #funnymemes #stupidity #instameme #instafunny #followme #instagood #instadaily #lol #sarcasticquotes #sarcasticsubodh#dankmemes https://t.co/kjF7TJaSMu pic.twitter.com/e7zdlhxb3E
— Subodh Thakar (@SubodhThakar) August 21, 2019
#Bunty pic.twitter.com/A5xjRypN3i
— Vishal S Rampal ⎊ (@TheVishalPal) August 20, 2019
Boys After spending whole Salary On Girlfriend......! pic.twitter.com/90kohUpCoY
— Yash Bharadwaj (@tushar_sh_2098) August 15, 2019
बता दें कि हाल ही में मीडिया में रिपोर्ट आई कि पारले-जी आर्थिक संकट से जूझ रही है और ऐसे में कंपनी ने आग्रह किया है कि अगर उन्हें सरकारी सहायता नहीं मिली तो उन्हें अपने 10,000 कर्मचारियों को काम से बेदखल करना होगा.