Raghav Chadha के जन्मदिन पर Parineeti Chopra ने शेयर की फोटो, कहा- 'आप भगवान का दिया बेस्ट गिफ्ट हो'
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement (Photo Credit: Twitter)

मुंबई, 11 नवंबर : पति राघव चड्ढा के जन्मदिन के खास मौके पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लेटेस्ट रोमांटिक तस्वीरों को साझा किया. शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें भगवान द्वारा दिया गया सबसे अच्छा गिफ्ट बताया. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ईश्वर ने मुझे जो उपहार दिए हैं, उनमें आप बेस्ट हो. मेरे रागी!"

उन्होंने कहा, ''आपका दिमाग और बुद्धि मुझे हैरान कर देते हैं. आपकी वैल्यू, ईमानदारी और भरोसा मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए इंस्पायर करते हैं. परिवार के लिए आपकी कमिटमेंट मुझे हर दिन धन्य महसूस कराती है. आपकी शांति ही मेरी दवा है.'' ''आज ऑफिशियली मेरा फेवरेट दिन है क्योंकि मेरे लिए आज ही आपका जन्म हुआ था. हैप्पी बर्थडे हसबेंड! मुझे चुनने के लिए शुक्रिया.'' यह भी पढ़ें: Chandra Mohan Dies at 80: तेलुगु अभिनेता चंद्रमोहन नहीं रहे, 82 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन

वर्कफ्रंट की बात करें, एक्ट्रेस को हाल ही में अक्षय कुमार-स्टारर 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था, जिसने अत्यधिक पॉजिटिव रिव्यूज हासिल की. वह अगली बार रणबीर कपूर-स्टारर फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी जो 1 दिसंबर, 2023 को आएगी.