फिल्म इंडस्ट्री में जहां प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ए-लिस्टर एक्टर्स की सूचि में शामिल हैं वहीं उनकी बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी बॉलीवुड में अपने लिए मुकाम हासिल करने में काफी संघर्ष कर रही हैं. फैंस अक्सर प्रियंका और परिणीति के बीच पॉपुलैरिटी और अन्य बातों को लेकर तुलना करते आए हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रियंका और परिणीति को लेकर अपनी सारी हदें पार कर दी. दरअसल, 21 फरवरी की रात को परिणीति अपने एक दोस्त के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित एक शूटिंग स्टूडियो से बाहर निकल रहीं थी.
इस दौरान उन्हें क्लिक करने के लिए कई सारे मीडिया फोटोग्राफर्स वहां पहुंच गए. परिणीति डार्क ग्रीन वेलवेट जैकेट और पैन्ट्स में नजर आईं. इसी के साथ उन्होंने वाइट कलर की ब्रा भी पहनी हुई थी. इसमें कोई दोराय नहीं कि परिणीति अपने इस लुक में बेहद हॉट लग रहीं थी. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स एक बार फिर उनके लुक को लेकर उनकी तुलना प्रियंका से करने लगे. परिणीति की फोटो को मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
एक यूजर ने लिखा, "परिणीति चोपड़ा भी अपनी बहन प्रियंका की तरह लाइमलाइट हासिल करना चाहती हैं. ये समझ नहीं आता कि ये बहनें एक्ट्रेस कैसे बन गईं? आप करीना कपूर को देखो. वो नेचुरल ब्यूटी हैं और वो काफी खूबसूरत हैं."
इसी तरह से अन्य कई लोगों ने परिणीति को उनकी फोटो पर कमेंट करके ट्रोल करना शुरू कर दिया.
वैसे आपको बता दें कि परिणीति अपनी बहन प्रियंका के बेहद करीब हैं. प्रियंका और निक जोनस की शादी के दौरान भी परिणीति काफी एक्टिव थी और शादी के काम और रस्मों में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया था.