अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म पानीपत (Panipat) का जब से ट्रेलर सामने आया है इसे लेकर लोगों में मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कई लोगों को फिल्म का ट्रेलर तो बेहद पसंद आया लेकिन पेशवा बने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) में उन्हें योद्धा नजर नहीं आ रहा है. जिसके चलते फिल्म का ये ट्रेलर कुछ समय में सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा गया ऐसे में अब फिल्म पानीपत का पहला गाना मर्द मराठा (Mard Maratha) रिलीज हो चुका है. जिसमें संजय दत्त को छोड़कर बाकी हर किरदार दिखाई दे रहा है.
मराठा साम्राज्य का गुणगान करने वाला ये गाना बेहद ही दमदार है. इसके बोल लिखे मशहूर राइटर जावेद अख्तर ने जबकि अजय अतुल की फेमस जोड़ी ने इसका संगीत दिया है. इसे गाने को सुन बेशक आप भी जोश से भर जाएंगे. इसके साथ ही अर्जुन कपूर,कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरी और मोहनीश बहल का दम दिखाई दे रहा है.
पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बनी ये फिल्म साल 1761 के मराठा साम्राज्य के बारे में है. फिल्म अर्जुन कपूर मराठा सेना के सेनानायक सदाशिव राव भाऊ के किरदार में दिख रहे हैं जबकि अफगानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली के किरदार को संजय दत्त निभा रहे हैं. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म का सेट बेहद हो भव्य है. ट्रेलर देख पता चलता है कि मराठा और अफगानों के बीच हुई इस लड़ाई को बहुत बड़े स्केल पर फिल्माया गया है.
ऐसे में देखना होगा कि आशुतोष गोवारिकर इस फिल्म से पानीपत की तीसरी लड़ाई के बारे में वो कौन सी बात बताने जा रहे हैं. जिसे जानकर दर्शक रोमांचित हो उठेंगे. क्योंकि इतिहास के पन्नों में इस लड़ाई के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है. यह फिल्म अगले महीने 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेड्नेकर की फिल्म पति, पत्नी और वो से टक्कर होने जा रही है.