OSCAR AWARDS 2019: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट, यहां लाइव देख सकते हैं ये ग्रैंड इवेंट
ऑस्कर अवार्ड्स 2019 (Photo Credits: 2019)

Oscars Awards 2019: हॉलीवुड (Hollywood) द्वारा आयोजित किया जाने वाला सबसे मशहूर फिल्म अवॉर्ड, ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 का ये 91वां वर्ष है. इस बार इस ग्रैंड इवेंट में कुलमिलाकर 8 फिल्मों को बेस्ट पिक्चर की रेस में रखा गया है. हम आपको अब इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग (Oscars Award Live Streaming) और इससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं. ये अवॉर्ड सेरेमनी 24 फरवरी यानी की आज लॉस एंजलिस (Los Angeles) स्थित हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया है. लेकिन भारत में ये अवॉर्ड इवेंट 25 फरवरी, सोमवार की सुबह को प्रसारित किया जाएगा.

इस साल ऑस्कर के होस्ट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ये जरूर बताया गया कि गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एमीलिया क्लार्क और जेसन मोमोआ अवॉर्ड विजेताओं को सम्मानित करेंगी.साथ ही इस बार दर्शकों को यहां लेडी गागा और ब्रैडली कूपर की स्पेशल परफॉर्मेंस का भी इंतजार है.

बात करें भारत की तो फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' को विदेशी भाषा केटेगरी में नोमिनेट किया गया था. ये एक असमी भाषा की फिल्म जो अब रेस से बाहर हो चुकी है. भारत में इस अवॉर्ड सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 5.30 बजे से शुरू कर दी जाएगी. लोग इसे 'स्टार मूवीज' चैनल पर देख सकते हैं.

भारत में सुबह 5.30 बजे से देख सकेंगे ऑस्कर...

भारत में 25 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे ऑस्कर सेरेमनी देख सकते हैं। शुरुआत रेड कार्पेट से होगी। इसके बाद 7 बजे से अवॉर्ड फंक्शन शुरू होगा। भारत में ऑस्कर अवॉर्ड्स स्टार मूवीज चैनल पर दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि फिल्‍म 'रोमा' को दस अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है। आइए जानते हैं कि इस बार Oscar 2019 की अलग-अलग कैटेगरी के लिए किन-किनका नॉमिनेशन हुआ है।

तो आइए इस साल की नॉमिनेशन लिस्ट और अवॉर्ड केटेगरीज पर डालें एक नजर.

बेस्ट फिल्‍म (Best Film)

ब्लैक पैंथर

ब्लैकक्लांसमैन

बोहेमियन रैप्सोडी

दी फेवरेट

ग्रीन बुक

रोमा

अ स्टार इज बॉर्न

वाइस

बेस्‍ट एक्‍टर (Best Actor)

क्रिस्चन बेल ( वाइस)

ब्रैडली कूपर (अ स्टार इज बॉर्न)

विलियम डिफो (ऐट एटरनिटीज गेट)

रामी मलेक (बोहेमियन रैप्सोडी)

विगो मॉर्टेनसेन (ग्रीन बुक)

बेस्‍ट एक्‍ट्रेस (Best Actress)

जालिट्सा आपारिस्यो (रोमा)

ग्लेन क्लोज (दी वाइफ)

ओलिविया कोलमैन (दी फेवरेट)

लेडी गागा (अ स्टार इज बॉर्न)

मेलिसा मैकार्थी (कैन यू एवर फॉरगिव मी)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oscar Awards 2019 (@oscarawards2019) on

बेस्‍ट फॉरन फिल्‍म (Best Foreign Film)

कैपरनॉम (लेबनान)

कोल्ड वॉर (पोलैंड)

नेवर लुक अवे (जर्मनी)

रोमा (मेक्सिको)

शॉपलिफ्टर्स (जापान)

बेस्‍ट ऑरिजनल सॉन्ग (Best Original Song)

ऑल दी स्टार्स (ब्लैक पैंथर)

आई विल फाइट (आरबीजी)

शैलो (अ स्टार इज़ बॉर्न)

दी प्लेस व्हेयर लॉस्ट थिंग्स गो (मैरी पॉपिंस रिटर्न्स)

व्हेन अ काउबॉय ट्रेड्स हिज़ स्पर्स फॉर विंग्स (दी बैलड ऑफ बस्टर स्क्रग्स)

बेस्‍ट ऑरिजन स्‍क्रीनप्‍ले (Best Original Screenplay)

फर्स्ट रिफॉर्म्ड

ग्रीन बुक

रोमा

द फेवरिट

वाइस

बेस्ट सिनेमटॉग्रफी (Best Cinematography)

कोल्ड वॉर

द फेवरिट

नेवर लुक अवे

रोमा

अ स्टार इज बॉर्न

बेस्ट सर्पोर्टिंग एक्टर (Best Supporting Actress)

मेहरशाला अली (ग्रीन बुक)

ऐडम ड्राइवर (ब्लैकलैंसमैन)

सैम एलियट (अ स्टार इज़ बॉर्न)

रिचर्ड. ई. ग्रांट (कैन यू एवर फॉरगिव मी)

सैम रॉकवेल (वाइस)

बेस्ट सर्पोर्टिंग एक्ट्रेस (Best Supporting Actress)

ऐमी ऐडम्स (वाइस)

मरीना दे तावीरा (रोमा)

रेजिना किंग (इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक)

एमा स्टोन (द फेवरिट)

रेचल वाइस (द फेवरिट)

बेस्‍ट डायरेक्‍टर (Best Director)

स्पाइक ली (ब्लैकक्लांसमैन)

पावेल पाव्लिकोवस्की (कोल्ड वॉर)

योरगोस लेंतिमोस (द फेवरिट)

एलफॉन्ज़ो क्यूरॉन (रोमा)

ऐडम मैके (वाइस)

कॉस्ट्यूम डिजाइन (Costume Design)

मैरी जोफर्स (दी बैलड ऑफ बस्टर स्क्रग्स)

रूथ कॉर्टर (ब्‍लैक पैंथर)

सैंडी पॉवेल (मैरी पॉपिन्‍स रिटर्न्‍स)

सैंडी पॉवेल ( द फेवरिट)

अलेक्‍जेंडर बार्यन (मैरी क्‍वीन ऑफ स्‍कॉट्स)

हर साल होने वाले इस मेगा इवेंट की खास बात ये भी है कि इसे न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि दुनियाभर में मौजूद फिल्म और सिनेमा के प्रेमी बड़ी ही रूचि के साथ इसे देखते हैं.