'बुलबुल मैरिज हॉल' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा, सलमान खान कर रहे हैं प्रस्तुत

सलमान खान एक्टिंग के अलावा कई फिल्में और टीवी शोज भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'दबंग 3' के अलावा वह 'बुलबुल मैरिज हॉल' नामक एक फिल्म को भी प्रस्तुत करने जा रहे हैं. भाईजान के मैनेजर जॉर्डी पटेल इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक नुसरत भरुचा को फिल्म में कास्ट कर लिया गया है.

नुसरत भरुचा (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) एक्टिंग के अलावा कई फिल्में और टीवी शोज भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'दबंग 3' (Dabangg 3) के अलावा वह 'बुलबुल मैरिज हॉल' (Bulbul Marriage Hall) नामक एक फिल्म को भी प्रस्तुत करने जा रहे हैं. भाईजान के मैनेजर जॉर्डी पटेल (Jordy Patel) इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) को फिल्म में कास्ट कर लिया गया है. पिंकविला के सूत्रों के अनुसार, "नुसरत भरुचा को फिल्म के प्रमुख किरदार के लिए साइन कर लिया गया है. जॉर्डी ने एक्ट्रेस के साथ फिल्म के आईडिया के बारे में बात की और उन्हें फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई."

नुसरत को ये बात पसंद आई कि यह फिल्म दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगी. फिल्म की कहानी दो भाइयों और एक मैरिज हॉल की है लेकिन लड़की का किरदार फिल्म को आगे बढ़ाता है. फिल्म के मेल लीड्स की बात करें तो मेकर्स दो एक्टर्स के संपर्क में है. जब कास्ट फाइनल हो जाएगी, तब मेकर्स आधिकारिक घोषणा करेंगे.

यह भी पढ़ें:- 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद अब आतिफ असलम के साथ काम करेंगी अभिनेत्री नुसरत भरूचा

आपको बता दें कि फिल्म 'बुलबुल मैरिज हॉल' का निर्देशन रोहित नय्यर करेंगे. इससे पहले उन्होंने 'शैडो' नामक एक  फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी राज शांडिल्य ने लिखी है. 'बुलबुल मैरिज हॉल' की शूटिंग दिल्ली में होगी. साल के अंत में फिल्म पर काम शुरू किया जा सकता है.

Share Now

\