आज के दौर में नेटफ्लिक्स (Netflix) जैसी ऐप कई लोगों की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है. दर्शकों को इस ऐप का कॉन्टेंट बेहद पसंद आता है. अब खबर है कि नेटफ्लिक्स भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए एक सस्ता प्लान लॉन्च करने जा रहा है. भारत के मार्केट से नेटफ्लिक्स को काफी ग्रोथ मिली है और बताया जा रहा है कि साल के तीसरे क्वार्टर में नया प्लान लॉन्च किया जाएगा. पहले के प्लान्स के मुताबिक नए प्लान की कीमत काफी कम होगी.
नेटफ्लिक्स अभी यूजर्स को 500 रुपये, 650 रुपये और 800 रुपये के 3 प्लान ऑफर कर रहा है. मार्च में नेटफ्लिक्स की टीम का कहना था कि वह मोबाइल यूजर्स के लिए 250 रुपये के एक नए प्लान पर विचार कर रहे हैं. कम्पनी के बयान के अनुसार, " कही महीनों के टेस्ट के बाद अब हम भारत में सस्ता मोबाइल स्क्रीन प्लान लॉन्च करने जा रहे हैं. हमारा मानना है कि इस प्लान से हम भारत में नए यूजर्स तक पहुंच पाएगे और भारतीय मार्केट में हमारा बिजनेस भी बढ़ेगा."
यह भी पढ़ें:- नेटफ्लिक्स दिखाएगा थाईलैंड के गुफा बचाव अभियान की कहानी
खबरों की माने तो पिछले क्वार्टर में नेटफ्लिक्स के साथ उम्मीद से कम सब्सक्राइबर्स जुड़े और इसलिए ये प्लान लॉन्च किया जा रहा है. साथ ही ऐसा करने से वह हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को टक्कर देने में सफल होंगे क्योंकि इन ऐप्स के प्लान पहले से ही काफी सस्ते है.