अपनी जादुई आवाज से सभी का दिल जीतनी वाली सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों बेहद दुखी हैं. वजह है एक्स-बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली (Himansh Kohli) के साथ उनका ब्रेकअप. बताया जा रहा है कि नेहा हिमांश के साथ हुए अपने ब्रेकअप के चलते डिप्रेशन में हैं और उनसे जुदाई का गम नहीं भुला पा रही हैं. अभी हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान नेहा काफी भावुक भी हो गईं थी. जिसके चलते फैंस भी उनका ये हाल देखकर काफी निराश थे.
अब नेहा ने हिमांश पर तंज कसते हुए एक सेड सॉन्ग रिलीज किया है. गजेन्द्र चौहान द्वारा लिखा हुआ गीत 'तेरा घाटा' के नए वर्जन को नेहा ने अपने आवाज में रिलीज किया है. इस गाने का ओरिजिनल वर्जन दर्शकों के बीच काफी हिट रहा और अब फैंस को नेहा कक्कड़ का ये वर्जन भी पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि नेहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए खुलकर अपने दुख को शेयर करते हुए बताया था कि हां वो डिप्रेशन में हैं. नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, मुझे नहीं पता था इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं. खैर...सब कुछ गवा के होश में अब आ गए तो क्या किया. मैं जानती हूं सब लोग इस बारे में बात करेंगे और मुझे जज करेंगे. पता नहीं लोग क्या बोलेंगे. शायद लोग मुझे लेकर वो बातें भी बोले जो मैंने की है नहीं है. लेकिन कोई नहीं..मुझे आदत हो गई है ये सब सुनने की...सब सहने की. मैंने अपना सब कुछ बदल दिया, और मुझे बदले में मिला. बता भी नहीं सकती क्या मिला. पता है हम सेलिब्रिटीज की दी लाइफ होती है. एक पर्सनल और एक प्रोफेशनल. पर्सनल लाइफ में जितनी भी खराब चल रही है. प्रोफेशनल लाइफ में आप हमेशा हमें हंसते हुए देखेंगे."