Bhojpuri Song Birhiniya: नीलम गिरी का नया भोजपुरी गाना 'बिरहिनिया' हुआ रिलीज, एक्ट्रेस की कातिल अदाओ ने फैंस को किया घायल (Watch Video)
T-Series Hamaar Bhojpuri (Photo Credits: Youtube)

Bhojpuri Song Birhiniya: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम गिरी का नया गाना 'बिरहिनिया' रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है और महज 24 घंटों में इसने 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रिया मल्लिक की सुरीली आवाज में गाए गए इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वीडियो में नीलम गिरी अपने एक्सप्रेशंस और कातिल अदाओं से सभी को घायल कर रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में नीलम की बढ़ती फैन फॉलोइंग उनके हर गाने को सुपरहिट बना रही है. Latest Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी गाना Chand Ke Paar Le Jaiba Ka रिलीज होते ही हुआ वायरल, यूट्यूब पर व्यूज की भरमार (Watch Video)

गाने को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

'बिरहिनिया' सॉन्ग के बोल और म्यूजिक भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस नीलम गिरी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने का वीडियो काफी आकर्षक है, जिसमें नीलम अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सबका दिल जीत रही हैं. भोजपुरी गानों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब म्यूजिक लेबल भी शानदार गाने प्रोड्यूस कर रहे हैं. टी-सीरीज हमार भोजपुरी द्वारा पेश किए गए इस गाने को भी बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और जबरदस्त डांस स्टेप्स के साथ बनाया गया है.

देखें भोजुपुरी गाना 'बिरहिनिया':

नीलम गिरी का भोजपुरी इंडस्ट्री में जलवा

नीलम गिरी अपनी शानदार एक्टिंग और डांसिंग के लिए जानी जाती हैं. हर नए गाने के साथ उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. इससे पहले भी उनके कई गाने सुपरहिट हो चुके हैं और अब 'बिरहिनिया' भी उसी लिस्ट में शामिल हो गया है.