Bhojpuri Song Re Nanadi: नीलम गिरी और नितिन का ‘रे ननदी’ में दिखा रोमांटिक अंदाज़ , शिल्पी राज की आवाज़ ने जोड़ा जादू (Watch Video)
नीलम गिरी और नितिन की केमिस्ट्री से सजी शिल्पी राज की नई पेशकश ‘रे ननदी’ को मिल रहा दर्शकों का प्यार.
Bhojpuri Song Re Nanadi: नीलम गिरी और नितिन की केमिस्ट्री से सजी शिल्पी राज की नई पेशकश ‘रे ननदी’ को मिल रहा दर्शकों का प्यार. HR Music द्वारा 2 मई 2025 को रिलीज़ किए गए नए भोजपुरी गाने ‘रे ननदी’ ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में लोकप्रिय अभिनेत्री नीलम गिरी और अभिनेता यूनिवर्सल नितिन की जोड़ी ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से रोमांस का एक नया स्तर पेश किया है.
गाने में नीलम गिरी पीली साड़ी में बेहद आकर्षक नज़र आ रही हैं, वहीं नितिन का लुक भी स्टाइलिश और दमदार है. दोनों की कैमिस्ट्री ने इस वीडियो को और भी खास बना दिया है.
देखें भोजपुरी गाना ‘रे ननदी’:
‘रे ननदी’ एक नया भोजपुरी गाना है जिसे शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है. इस गाने में नीलम गिरी और यूनिवर्सल नितिन की जोड़ी नजर आ रही है, जिनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और इसका मधुर संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. यह गीत HR Music लेबल के तहत 2 मई 2025 को रिलीज़ किया गया है.
गाने को यूट्यूब पर 2 घंटे के भीतर 1,774 बार देखा गया है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नीलम और नितिन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ इसका म्यूजिक और विज़ुअल प्रजेंटेशन भी सराहनीय है. यह गाना भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट है जो रोमांस और मेलोडी दोनों का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है.