बाल ठाकरे बनने के लिए कई घंटे तक किया गया नवाजुद्दीन सिद्धिकी का मेकअप, लगाई गई नकली नाक और त्वचा
नवाजुद्दीन सिद्धिकी, (Photo Credit : Twitter)

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्धिकी (Nawazuddin Siddiqui) एक बेहतरीन एक्टर हैं. वो जो भी किरदार निभाते है उसमें जान डाल देते हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur), मांझी ( Manjhi), बदलापुर (Badlapur), हरामखोर (Haraamkhor) जैसी फिल्मों में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया और उन्हें कई अवार्ड भी दिए गए. किसी की भी बायोपिक हो निर्माताओं की सबसे पहली पसंद नवजुद्दीन ही होते हैं. क्योंकि उन्होंने जितनी भी बायोपिक फिल्में की हैं उनमें जान डाल दी है. फिल्म 'मंटो' में उन्होंने सादत हसन मंटो (Saadat Hasan Manto) का किरदार निभाया था. जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. आज कल नवाज अपनी आने वाली फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में वो बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन हूबहू बाल ठाकरे की तरह दिखाई दे रहे हैं. एक्टिंग के साथ उनके लुक की भी काफी तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें: शिवसेना नेता संजय राउत का दावा- फिल्म ठाकरे को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से मिल चुकी है मंजूरी

नवाज को ठाकरे जैसा लुक बॉलीवुड की जानी- मानी प्रोस्थेटिक प्रोफेशनल प्रीतिशील सिंह ने दिया. प्रीतिशील ने सबसे पहले नाक और ठुड्डी का लाइव कास्ट लेकर लुक मॉडिफिकेशन की शुरुआत की. नकली नाक, गंजी टोपी और त्वचा के रंग को टोन करने की पूरी प्रक्रिया में डेढ़ घंटे लगते थे. नवाजुद्दीन की ठोड़ी पर डिंपल है इसलिए इसे सिलिकॉन से ढका गया.

फिल्म में नवाज को 40, 50, 60 और 70 के दशक के चार लुक दिखाए गए हैं. बाला साहेब की पत्नी मीना ठाकरे का रोल निभाने वाली अमृता राव (Amrita Rao) के लुक के लिए भी प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया गया. मेकअप के बाद नवाजुद्दीन को देख कर ठाकरे परिवार के लोग हैरान रह गए क्योंकि वे बिलकुल उनकी तरह दिख रहे थे.

आपको बता दें ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पिछली बायोपिक फिल्मों की तरह नवाजुद्दीन की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.