मुंबई में 10 जून की शाम को साल की पहली बरसात दर्ज की गई और इस बरसात के साथ ही यहां के लोगों को गर्मी भरे मौसम से बड़ी राहत मिली. बरसात के आगमन ने यहां लोगों के मूड पर भी सकारात्मक असर दिखाया है और बारिश का तहे दिल से स्वागत किया गया. पहली बरसात का आनंद लेने लोग यहां सड़कों पर आए और जमकर एन्जॉय. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी मानसून का कुछ अलग ही अंदाज में वेलकम किया.
सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर पहली बरसात की अपनी खुशी जाहिर की. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने ट्विटर पर एक स्पेशल शायरी भी पेश की. उन्होंने लिखा, "पिछले दस सालों में पहली बार मुंबई की पहली बारिश ना देख पाने का मलाल हुआ है. क्या अभी भी है उतना ही प्यार मुझे उस बौछार से यह सवाल हुआ है."
पिछले दस सालों में पहली बार मुंबई की पहली बारिश ना देख पाने का मलाल हुआ है.
क्या अभी भी है उतना ही प्यार मुझे उस बौछार से यह सवाल हुआ है.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 11, 2019
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर बरसात का एक वीडियो पोस्ट करके लिखा, "आईलव यू रेन."
इसी के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ट्विटर पर अपने सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Paani) के लाइव परफॉर्मेंस का पुराना वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में रणबीर कपूर, अरशद वारसी और बोमन ईरानी उन्हें चीयर करते हुए नजर आए.
Today mumbai be like ..tip tip barsa pani....♥️😁🌧⚡️🔥 pic.twitter.com/1wL7bF4YwB
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 10, 2019
फिल्म निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने भी बरसात का वीडियो ट्विटर पर शेयर करके लिखा, "आह बरसात मुंबई में आ गई है."
Aah monsoon hits Mumbai:))) pic.twitter.com/Evhcr2BwfV
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) June 10, 2019
अब बरसात के आगमन के साथ ही अब इसपर आधारित बॉलीवुड सॉन्ग्स का चलन भी लोगों के बीच बढ़ता नजर आ रहा है. टिक टोक और सोशल मीडिया पर लोग मानसून बेस्ड बॉलीवुड सॉन्ग्स शेयर करके बरसात का स्वागत कर रहे हैं.