प्रिंस हैरी- मेगन मर्कल के नन्हें राजकुमार को मुंबई के डिब्बेवालों का तोहफा, हनुमान की मूर्ति समेत भेजेंगे ये स्पेशल गिफ्ट्स 
प्रिंस हैरी और मेगन मर्कल (Photo Credits: Instagram)

मुंबई में खाना पहुंचाने के लिए मशहूर डब्बेवालों (Mumbai Dabbawala) ने अब प्रिंस हैरी (Prince Harry) और मेगन मर्केल (Megan Markle) को एक खास तोहफा देने का फैसला किया है. ये तोहफा उनके घर बेटे के जन्म की खुशी में पेश किया जाएगा. आज मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करके उन्होंने बताया कि वो जल्द ही प्रिंस हैरी और मेगन मर्कल के नन्हें शहजादे के लिए स्पेशल गिफ्ट भेजेंगे. उनके घर बेटे के जन्म से जिस तरह पूरे ब्रिटेन में खुशी की लहर है उसी तरह से वें सभी उनके लिए खुश हैं.

अब प्रिंस हैरी और मेगन मर्कल के बेटे को अपना आशीर्वाद देते हुए मुंबई के डिब्बेवाले उन्हें भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की मूर्ती वाला पेंडेंट समेत एनी कई चीजें उपहार के रूप में भेजेंगे. मुंबई डब्बेवालों के अध्यक्ष ने डीएनए से बातचीत में कहा, "प्रिंस हैरी हम डब्बेवालों के दोस्त हैं और हमारा भाई अब पिता बन गया है. जब मेगन मैडम से उनकी शादी हुई थी तब भी हमने उनके लिए तोहफा भेजा था और अब हम उनके बेटे के लिए भी गिफ्ट भेजेंगे. महाराष्ट्रियन परंपरा में जब हम दादा बन जाते हैं तो अपने नाती/पोते को कमर और पैर के आभूषण देते हैं. अपने तोहफे के साथ हम हमने भगवन हनुमान की का एक पेंडेंट भी रखा है क्योंकि वो शक्ति और ज्ञान के प्रतीक हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें भी हनुमान जी के इन गुणों का आशीर्वाद मिले."

आपको बता दें कि हाल ही में प्रिंस हैरी और मेगन मर्कल के बेटे का नाम तय कर दिया गया. बताया गया कि ब्रिटेन के सबसे छोटे प्रिंस को आर्ची हैरिसन माउंटबैटन-विंडसर (Archie Harrison Mountbatten-Windsor) के नाम से जाना जाएगा. 6 मई की सुबह 5:26 पर मेगन ने अपने बेटे को जन्म दिया था.