Birthday Special: जानें क्यों सिर्फ दाल चावल खाने के लिए मोहम्मद रफी को जाना पड़ा था लंदन ?
मोहम्मद रफी

मशहूर गायक मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi)  की आज 95वीं जयंती है. 24 दिसंबर, 1924 को उनका जन्म हुआ था. 31 जुलाई 1980 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उनके द्वारा गाए गए गाने आज भी लोग उतने ही शौक से सुनते हैं. आज उनकी जयंती के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं. एक बार सिर्फ दाल-चावल खाने के लिए वह लंदन रवाना हो गए थे. मोहम्मद रफी को उनकी मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता था. खय्याम जी ने बताया था कि रफी ने उन्हें और उनकी पत्नी को कई बार खाने पर बुलाया था. खय्याम जी के अनुसार रफी के यहां बहुत ही स्वादिष्ट खाना बनता था.

एक बार मोहम्मद रफी अपने शो के लिए ब्रिटेन गए थे. यास्मीन खालिद और उनके पति वहां पर उनसे मुलाकात करने के लिए गए थे. मोहम्मद रफी उन दिनों काफी परेशान थे क्योंकि उन्हें वहां का खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था. लंदन शहर वहां से तकरीबन 3 घंटे की दूरी पर था. मोहम्मद रफी यास्मीन खालिद के घर दाल चावल खाने के लिए चले गए थे. भोजन करने के बाद वह शो के लिए वापिस आए थे.

शो के दौरान भी मोहम्मद रफी ने बताया था कि वह सिर्फ दाल चावल खाने के लिए लंदन चले गए थे. इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए थे. आपको बता दें कि 13 साल की उम्र में मोहम्मद रफी ने पहली बार लाइफ परफॉर्म किया था.