![हॉलीवुड फिल्म 'टाइगर' को प्रमोट करने भारत आएंगे मिकी रुर्की, जेनल पैरिश और प्रेम सिंह हॉलीवुड फिल्म 'टाइगर' को प्रमोट करने भारत आएंगे मिकी रुर्की, जेनल पैरिश और प्रेम सिंह](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/Mickey-Rourke-380x214.jpg)
फिल्म 'सूरमा' को प्रोड्यूस करने वाले दीपक सिंह अब जल्द ही बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म 'टाइगर' लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म प्रदीप सिंह नागरा की असल जिंदगी से प्रेरित है. प्रदीप सिंह को सिख परम्परा का पालन करने के चलते उन्हें बॉक्सिंग के सपोर्ट से बैन कर दिया गया था.
आपको बता दें कि फिल्म 'टाइगर' ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल, सन डिएगो फिल्म फेस्टिवल और न्यू ओरलेंस फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्शन हो चुका है. अब ये फिल्म जल्द ही भारत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर मिकी रुर्की कोच की भूमिका में नजर आएंगे वो वहीं एक्टर जेनल पैरिश उनकी लव इंटरेस्ट की भूमिका में नजर आएंगी.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/IMG_11041.jpg)
बताया जा रहा है कि दीपक ने इस फिल्म की कहानी को Rocco Pugliese द्वारा सुना जिसके बाद उन्होंने इसमें खास दिलचस्पी दिखाई. इस फिल्म को लेकर उन्हें खास विश्वास है और अब वो जल्द ही फिल्म की टीम के साथ इसे भारत में रिलीज करने से पहले प्रमोट करेंगे.