#MeToo: राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस, बदले में मांगे 25 पैसे
राखी सावंत और तनुश्री दत्ता (Photo Credits: Youtube and Facebook)

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता पर अपने साथ दुष्कर्म का आरोप लगा चुकीं अभिनेत्री राखी सावंत ने अब तनुश्री के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है. हर्जाने में उन्होंने तनुश्री से 25 पैसे की मांग की है. राखी सांवत ने कहा, "मैंने तनुश्री दत्त पर 25 पैसे का मामला दर्ज किया है. माता-पिता को उनकी बेटी की वजह से दंड नहीं दिया जाना चाहिए. अगर तनुश्री इतनी ही घमंडी बनी रहती हैं तो मैं उन पर 50 करोड़ रुपये का मामला दर्ज करूंगी. उन्होंने मुझे बहुत अपशब्द कहे हैं. कहा है कि मैं निम्न वर्ग की हूं, मेरे दिमाग को सर्जरी की जरूरत है. ऐसा कह उन्होंने मेरी मां का अपमान किया है. इसलिए मैंने उन पर मामला दर्ज कराया है. "

25 पैसे का मामला दर्ज किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "तनुश्री मेरे खिलाफ चाहे 10 करोड़ रुपये का मामला दर्ज कराएं या 50 करोड़ का, मैं इतनी कीमती हूं. लेकिन, मैं उन्हें मात्र 25 पैसे योग्य मानती हूं, इसलिए मैंने इतने पैसे का मामला दर्ज किया है."

ये भी पढे: ‘सुनो राखी सावंत ना मैं ड्रग एडिक्ट हूं और ना ही लेस्बियन’ -तनुश्री दत्ता का बयान

गौरतलब है कि हाल ही में राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कहा कि, "आज मैं हिंदुस्तान को मेरी 12 साल पहले की आपबीती सुनना चाहती हूं. तनुश्री दत्ता ने बार बार मेरा बलात्कार किया. अब आप कहेंगे कि एक लड़की दूसरी लड़की का बलात्कार कैसे कर सकती है." राखी ने आगे कहा कि , "वो एक लड़की नहीं, लड़का है. तनुश्री आज से 12 साल पहले मेरी सबसे अच्छी मित्र थी. वो मुझे रेव पार्टीज में लेकर गई थी और उनकी वजह से मैंने भी ड्रग्स लिए थे."