भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मीना कुमारी (Meena Kumari) एक ऐसा नाम है जिसने एक खूबसूरत कलाकार के तौर पर सभी के लिए मिसाल पेश की. अपनी शानदार अदाकारी और सुंदरता से मीना कुमारी ने दर्शकों के दिलों पर अपना कब्जा जमाया. मीना ने बेहद कम उम्र में ही बतौर एक्टर अपनी शुरुआत कर दी थी. इसी क्षेत्र में आगे जाकर उन्होंने अपने लिए बड़ा नाम हासिल किया और सभी की चहेती बन गईं.
मीना कुमारी के जीवन के साथ कई सारे विवाद भी जुड़े रहे हैं. इसी वजह से जहां उन्हें 'इंडियन सिन्ड्रेला' (Indian Cinderella) कहा जाता था वहीं उन्हें 'ट्रेजेडी क्वीन' (Tragedy Queen) भी कहा जाता था. आज हम आपको उनकी जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.
मीना कुमारी बेहद गरीब परिवार में पैदा हुईं थी. उनके जन्म के दौरान उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था. बचपन से ही मीना काफी सुंदर थी और महज 4 साल की उम्र से उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था.
मीना ने 7 साल की उम्र में फिल्म 'फरजंद-ए-वतन' (Farzand-e-Watan) से एक्टिंग में डेब्यू किया था. अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए मीना ने काम करना शुरू किया.
उनका असली नाम महजबीन नाज (Mehzabeen Naaz) था. फिल्म निर्देशक विजय भट्ट ने अपनी फिल्म के लिए उनका नाम बदलकर 'बेबी मीना' (Baby Meena) रख दिया था. इसके बाद से अगर जाकर वो मीना कुमारी के नाम से मशहूर हुईं.
30 साल के अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 90 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. मीना ने स्कूली शिक्षा हासिल नहीं की थी लेकिन बावजूद इसके हिंदी और उर्दू भाषा में वो माहिर थी.
उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक 'पाकीजा' (Pakeezah) के निर्देशक कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) से उनकी मुलाकात 6 साल की उम्र में हुई थी. उस समय वो अपनी फिल्म के लिए एक बाल-कलाकार की खोज कर रहे थे. कमाल और मीना के मिलने के 14 साल बाद इन्होंने एक दूसरे से शादी की थी. लेकिन ये शादी बहुत ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और पर्सनल कारणों की वजहों से उन्होंने तलाक ले लिया.
View this post on Instagram
मीना को सफेद रंग बहुत पसंद था और इसलिए वो अपने परफॉर्मेंसेस के दौरान हमेशा सफेद कपड़े पहनकर लोगों के सामने जाया करती थी.
उन्हें नींद नहीं आती थी जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें ब्रांडी का एक छोटा सा पेग (peg) लेने की सलाह दी थी. लेकिन ये दवा उनकी लत बन गई और उनके पति को अक्सर डेटोल की बोतलों में ब्रांडी (Brandy) भरी हुई मिलती थी.
View this post on Instagram
इस लत के चलते उनका लीवर बुरी तरह से डैमेज हो गया और 1968 में वो काफी बीमार भी हो गई. अपना ट्रीटमेंट कराने वो लंदन गई जहां 31 मार्च, 1972 में 38 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.