Video: पैट कमिंस के बेटे एल्बी ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुकारा 'दादा', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्यारा वीडियो
Pat Cummins (Photo: @codecricketau)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस को उनके बेटे एल्बी ने प्यार से टोका और माहौल लूट लिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के अंतराल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 फिर से जीती और पैट कमिंस ने अपनी टीम के नाम एक और उपलब्धि दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया. इस बीच वायरल वीडियो में कमिंस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे थे, जब उनका बेटा साइड से चिल्ला रहा था. जैसे ही उन्हें 'पापा' कहकर पुकारा, कमिंस ने जवाब दिया, "मैं यहां हूं".

बता दें की कमिंस स्टीव स्मिथ के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं.  सिडनी में मुश्किल सतह पर मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया तीसरे दिन 157 रनों सिमट गई और मेजबान टीम ने छह विकेट शेष रहते 162 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

पैट कमिंस के बेटे एल्बी ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुकारा 'दादा'

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से सीरीज हारने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी लगातार दूसरी बार जगह पक्की कर ली है और 11 जून से लॉर्ड्स में उसका सामना दक्षिण अफ़्रीका से होगा. वहीं टीम इंडिया लगातार तीसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह बनने में नाकामयाब रही.