Mohammed Siraj Milestone: मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पुरे किए 100 विकेट, इस खास लिस्ट में दर्ज किया अपना नाम
Mohammed Siraj, AUS vs IND (Photo: @BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया. इसके साथ ही मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से कब्जा जमाया. इस मैच में स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक विशिष्ट सूची में जसप्रीत बुमराह के साथ शामिल हो गए. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पुरे किए.

यह भी पढें: Video: पैट कमिंस के बेटे एल्बी ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुकारा 'दादा', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्यारा वीडियो

हैदराबाद के 31 वर्षीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए. सिराज ने सिडनी में भारत के लिए अपना 36वां डब्ल्यूटीसी मैच खेले.

मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पुरे किए 100 विकेट

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज 

बता दें की भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है. 18 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 38 वर्षीय स्पिनर ने 41 मैचों में 195 विकेट लेकर अपना करियर समाप्त किया. इस लिस्ट में अश्विन के बाद बुमराह हैं, जिनके नाम 35 मैचों में 156 विकेट हैं और रवींद्र जडेजा के 39 मैचों में 131 विकेट है जो तीसरे नंबर पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से सीरीज हारने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी लगातार दूसरी बार जगह पक्की कर ली है और 11 जून से लॉर्ड्स में उसका सामना दक्षिण अफ़्रीका से होगा. वहीं टीम इंडिया लगातार तीसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह बनने में नाकामयाब रही.