स्वस्तिक प्रोडक्शन की आनेवाली धारावाहिक ‘राधा कृष्णा’ के सेट पर गुरुवार रात को भीषण आग लग गई. प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी के इस शो के लिए वलसाड के वृन्दावन स्टूडियो में ग्रैंड सेट का निर्माण करवाया गया था. ये सेट उमरगांव (वलसाड) में लगाया गया था और इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा था. जानकारी है कि एक शॉर्ट सर्किट के चलते सेट पर आग लगी और ये तेजी से आसपास फैलने लगी.
इसके बाद मौके पर 4 फायर टेंडर की मदद ली गई और आग पर काबू पाया गया. राहत भरी बात ये है कि इस घटना में किसी की जान को कोई नुक्सान नहीं हुआ है. बताया गया कि शो का ये सेट इंडियन टेलीविजन के अबतक के सबसे कीमती सेट्स में से एक है.
Fire broke out at a studio in Valsad's Umbergaon. 4 fire tenders present at the spot. no casualties reported. #Gujarat pic.twitter.com/qvF7Odc9ri
— ANI (@ANI) September 20, 2018
इस घटना की जानकारी देते हुए खुद सिद्धार्थ ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “मानव जिंदगी सबसे कीमती है. सब कुछ अब नियंत्रण में है और सब सुरक्षित है. हमारे प्रति चिंता प्रकट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.”
Human life is of utmost value for us! Everything is under control and all are safe! Thank you for all the concern pouring in! #RadhaKrishn #Swastik
— SiddharthKumarTewary (@sktorigins) September 20, 2018
बात करें टीवी शो ‘राधा कृष्णा’ की तो ये स्टार भारत पर प्रासारित किया जाएगा. इस शो में सुमेध मुद्गलकर के साथ ही एक्ट्रेस मल्लिका सिंह लीड रोल में नजर आएंगी. इस शो के साथ मल्लिका अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.