सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां (Marjaavaan) इस फ्राइडे थियेटर में रिलीज हो चुकी हैं. 3 हजार के करीब स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. जिसे देखने के बाद मेकर्स ने जरूर राहत की सांस ली होगी. जी हां, काफी बज्ज होने के बाद मरजावां जब रिलीज हुई तो फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिला. जिसके बाद सिनेमाघरों में भी लोगों की बहुत भीड़ नहीं उमड़ी. लेकिन अब जो फिल्म का कलेक्शन सामने आया है उसे एक सम्मानित नंबर कहा जा सकता है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने फिल्म मरजावां के पहले दिन के कलेक्शन (Box Office Collection) को सामने लाया है. तरण के मुताबिक फिल्म सिंगल स्क्रीन थियेटर और टायर 2 और टायर 3 सिटी में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके चलते फिल्म के पहले दिन की कमाई 7 करोड़ के पार चली गई. हालांकि इस आंकड़े में आने वाले दोनों में उछाल भी जरूर देखने को मिलेंगे.
#Marjaavaan posts respectable numbers on Day 1... Mass circuits / single screens very good, contribute to the total... Metro multiplexes ordinary... Multiplexes of Tier-2 + Tier-3 cities good... Should witness growth on Day 2 and 3... Fri ₹ 7.03 cr [2922 screens]. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2019
मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख ने एक बौने शख्स का किरदार निभाया है तो वहीं फिल्म रकुल प्रीत के काम भी काफी तारीफ हो रही है. जबकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर से भी टक्कर मिल रही है. शुक्रवार को बाला ने जहां 3 करोड़ के ऊपर की कमाई वहीं नवाज की फिल्म ने भी 4 करोड़ से ऊपर की कमाई की हैं.