मराठी एक्टर वैभव मांगले (Vaibhav Mangle) अपने लाइव स्टेज शो (live stage performance) पर परफॉर्मेंस के दौरान अचानक चकरा कर गिर पड़े. वो सांगली (Sangli), महाराष्ट्र (Maharashtra) के विष्णुदास भावे नाट्यगृह (Vishnudas Bhave Hall) में परफॉर्म कर रहे थे जब उन्हें चक्कर आ गया और गिरकर बेहोश हो गए. उनकी तबीयत को मद्देनजर रखते हुए उन्हें करीब के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
सांगली में अपने शो 'अलबत्या गलबत्या' (Albatya Galbatya) के परफॉर्मेंस के दौरान वैभव की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के चलते उनका शो भी रद्द कर दिया गया. अपने इस नाटक में मुख्य भूमिका निभा रहे थे. उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि कमजोरी के कारण उन्हें चक्कर आया.
बताया जा रहा कि वैभव के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हॉल में काफी दर्शक मौजूद थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते सभी लोग चिंतित भी हो उठे.