मलयालम एक्ट्रेस मंजू वारियर और फिल्म डाइरेक्टर टीम जिसमें निर्देशक सनल कुमार ससीधरन को बचाया गया है और उन्हें मनाली लाया जा रहा है. राज्य में आई बाढ़ में हिमाचल प्रदेश के छतरू में टीम फंसी हुई थी. टीम में लगभग 30 व्यक्ति थे, मनाली से 100 किमी दूर छत्रु में 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. टीम पिछले 10 दिनों से छत्रु और एचपी के आसपास शूटिंग कर रहा था. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से संपर्क किया और सरकार से बचाव और टीम के बचाव के उपाय की मांग की. रिपोर्ट के अनुसार मंजू वारियर अपने भाई मधु वारियर के साथ सैटेलाइट फोन पर संपर्क में थी. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने अब इस मामले में हस्तक्षेप किया है. वी मुरलीधरन ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि, "छतरू में फंसी मलयालम फिल्म क्रू पर हिमाचल प्रदेश के सीएम से बात की गई. मंडी जिला प्रशासन फंसी हुई टीम सदस्यों के संपर्क में है. उन्हें मनाली ले जाने का प्रयास जारी है.
कथित तौर पर बाढ़ के कारण छतरू तक सड़क संपर्क टूट जाने से टीम फंस गई. 30-सदस्यीय दल कथित तौर पर आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह में हिमाचल पहुंचा था, जिसे सानल कुमार ससिधरन द्वारा अभिनीत किया गया था.
देखें ट्वीट:
#UPDATE Himachal Pradesh CM Jairam Thakur: Malayalam actress Manju Warrier & her crew who were stuck in Chhatru region in Lahaul-Spiti, have been rescued. being brought to Manali https://t.co/qIRkUtmzIo
— ANI (@ANI) August 20, 2019
यह भी पढ़ें: मलयालम एक्ट्रेस कानी कुसृति का शॉकिंग खुलासा, सेक्शुअल डिमांड्स से तंग आकर छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
फिल्मों की बात करें तो मंजू वारियर को आनेवाली फिल्म जैक और जिल में कालिदास जयराम और सौबीन शाहिर के साथ देखा जाएगा. फिल्म का निर्देशन संतोष सिवन करेंगे. वह तमिल एक्शन फिल्म असुरन में धनुष के साथ भी दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन वेत्रिमरन ने किया है. फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.