मलयालम एक्ट्रेस कानी कुसृति (Kani Kusruti) ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं और साथ ही इसपर कई आरोप भी लगाए हैं. कॉकटेल और शिखर जैसी नामचीन फिल्मों में नजर आ चुकी कानी ने तमिल फिल्म 'पिसासू' और 'बर्मा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. मीडिया में आई लेटेस्ट खबर के अनुसार, कानी ने फिल्ममेकर्स से सेक्शुअल डिमांड्स (Sexual Demands) से परेशान होकर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया.[Poll ID="null" title="undefined"]
उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर्स ने उन्हें अपनी बात मनवाने के लिए उनकी मां से भी संपर्क किया था. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वो इस इंडस्ट्री से दूर हो जाएंगी क्योंकि अब वो यहां ज्यादा पैसे नहीं कमा पा रहीं थी. इसके बाद उन्होंने थिएटर से जुड़े रहने का निर्णय लिया.
फिल्म इंडस्ट्री में मी टू अभियान (Me Too Campaign) से आए बदलाव के बाद अब उन्हें उम्मीद है कि यहां महिलाओं के लिए काम करने के हालत पहले से सुधर जाएंगे. इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्था वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव के चलते उनकी उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री से भी अब तक कई सारी महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के खिलाफ अपनी वाज उठाई.
आपको बता दें कि कानू ने शॉर्ट फिल्म 'मां' में मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता. इस फिल्म का निर्देशन सर्जुन केएम ने किया था.