Exclusive: वैलेंटाइन्स डे पर इस टीवी एक्ट्रेस ने पोस्ट की न्यूड फोटो, कहा- साधुओं से प्रेरणा लेकर मैंने ऐसा किया
महिका शर्मा (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा  (Mahika Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस के चलते काफी चर्चा में हैं. आज वैलेंटाइन्स डे के (Valentines Day) मौके पर जहां सभी कपल्स अपने प्रेमी-प्रेमिका के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके एक दूसरे के साथ प्यार बांट रहे हैं वहीं माहिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जो अब इंटरनेट पर सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. माहिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद ही बोल्ड फोटो पोस्ट की.

माहिका ने इस तस्वीर को खासतौर पर वैलेंटाइन्स डे के लिए शेयर की है. फोटो को शेयर करके माहिका ने लिखा, "कन्फ्यूज्ड सोल. कुम्भ मेला जाने के लिए तैयार हुई लेकिन याद आया कि आज वैलेंटाइन्स डे है. एक सेक्सी दिन. कुम्भ मेला 2019 (Kumbh Mela 2019). साधू , अघोरी से प्रेरणा."

वैलेंटाइन्स डे पर माहिका ने खासतौर पर लेटेस्टली हिंदी से बातचीत करते हुए कहा, "मैं कुम्भ गई थी और मैंने पहली बार लोगों को वहां न्यूड होते हुए देखा. मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा वो साधू और अघोरी हैं और वो भगवन को खुश करने के लिए ऐसे ही रहते हैं. तो मैंने सोचा कि जब मर्द ऐसे रह सकते हैं तो महिलाएं क्यों नहीं? लैंगिक समानता...तो मैं भी वाकई उनसे इंस्पायर हो गई हूं."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "समाज में लैंगिक समानता का होना बहुत जरूरी है. जब मर्द न्यूड हो सकते हैं तो एक महिला क्यों नहीं. मर्दों को महिलाओं के सामने इतनी आजादी क्यों?"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahika (@memahikasharma) on

इसके बाद जब माहिका से पूछा गया कि उनके अनुसार, प्यार की परिभाषा क्या है? तो उन्होंने कहा, "मैं खुद से प्रेम करती हूं. मुझे नहीं लगता कि प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए किसी दिन की जरूरत है. पर हां, मुझे लगता है कि इस दिन के नाम पर आपको एन्जॉय करने का एक मौका मिलता है. आप गिफ्ट्स पाते हैं, सरप्राइज पाते हैं, सेक्श्युअल फेवर्स पाते हैं. मेरे लिए प्यार एक भावनात्मक बंधन है नाकि ऐसा कुछ जो मुझे जकड़ कर रखे. मुझे लगता है कि लोगों को ये समझना चाहिए कि ऐसा जरूरी नहीं कि अगर मैं किसी से प्यार करती हूं तो फिर मैं किसी अन्य को डेट नहीं कर सकती. मैं दूसरों को डेट कर सकती हूं. मैं दूसरों के साथ चीजें कर सकती हूं. एक शब्द में कहूं तो भावनात्मक और शारीरिक बंधन को एक साथ नहीं जोड़ना चाहिए. प्रैक्टिकल होना बहुत जरूरी है.