Maha Shivratri Bhojpuri Songs 2020: महाशिवरात्रि पर इन भोजपुरी गानों की भी रहती है धूम
महाशिवरात्रि पर बने भोजपुरी गाने (Image Credit: YouTube)

महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के खास पर्व पर भक्तों के बीच जमकर उत्साह देखा जा रहा है. भक्तों के बीच शिव भजन और बॉलीवुड गानों के साथ भोजपुरी गानों की भी खूब धूम रहती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी महाशिवरात्रि (Maha Shivratri Bhojpuri Songs) पर कई गाने बनाए गए हैं. फिर चाहे खेसारी लाल यादव हो या पवन सिंह जैसे भोजपुरी सुपरस्टार इन सभी ने शिव भक्ति पर कई बेहतरीन गाने गाए हैं. जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुए. इन गानों को भक्त आज भी जमकर सुनते हैं और खूब पसंद करते हैं. क्योंकि भोजपुरी गानों के बीट बेहद ही कमाल के होते हैं.

सो महाशिवरात्रि के इस खास मौके पर चलिए नजर डालते हैं उन तमाम भोजपुरी गानों पर जिसमें भगवान शिव की महिमा का गुणगान हैं.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाए शिव गीत छोटे बा गणेश छोटे बे कार्तिक काफी पॉपुलर है. ये गाना भक्तों के सिर चढ़कर बोलता है और काफी पसंद किया जाता है.

बिग बॉस में नजर आ चुके भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के गाने जलहा चढ़ईये बासुकीनाथ भी  महाशिवरात्रि के मौके पर जमकर सुना जाता है. जो महाशिवरात्रि के मौके पर ट्रेंड करने लग जाता है. ऐसे में आप भी इस गीत को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं.

इन दोनों सुपरस्टार की तरह ही दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ ने भी भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए कई गाने गाए हैं. जिसमें से एक हैं बम बम बोल रहा है काशी. जिसके बोल बेहद ही कमाल के हैं.

तो वहीं निरहुआ और आम्रपाली दूबे पर फिल्माए गए गीत कांवड़ के पावर भी काफी चर्चित हैं. जिस यूट्यूब पर जमकर सुना जाता है.