महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पावन पर्व इस बार 21 फरवरी को मनाया जाना है. ऐसे में सभी शिव भक्त अभी से भोले बाबा की आस्था में डुबकी लगाने लगे हैं. इंटरनेट पर पर महाशिवरात्रि को लेकर लोग तमाम तरह से सर्च करने में जुट गया. कोई इस दिन के महत्त्व को तलाशने में जुटा है तो कोई पूजा पाठ कैसे करें इसे लेकर जानकारी जमा कर रहा हैं. तो वहीं कई लोग इस दिन कौन से गाने सुनने उसकी तलाश कर रहा है. ऐसे में हम आपकी इस मुश्किल को कम किए देते हैं. क्योंकि बॉलीवुड की कई फिल्मों में भगवान शंकर की महिमा के गुणगान करते गाने बनाए गए. इन गानों पर ऋतिक रोशन से लेकर अजय देवगन तक कई सेलेब्स अपना दम दिखाते दिखाई दे चुके हैं. जिन्हें काफी पसंद किया गया.
तो चलिए आपको बताते है कि महाशिवरात्रि के इस खास पर्व वो कौन से बॉलीवुड के गाने हैं. जिन्हें डाउनलोड कर आप अपने इस दिन को खास बना सकते हैं.
फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पर फिल्माया गया गाना जय जय शिवशंकर काफी पॉपुलर हुआ. गाने के बोल और इसकी म्यूजिक सभी को बेहद पसंद आया.
अजय देवगन की फिल्म शिवाय में भी भगवान शिव के गुणगान करता गाना बोलो हर हर भी चार्टबस्टर पर कमाल कर गया. इस गाने में बादशाह का रैप भी काफी कमाल का है.
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में भी नमो नमो सॉन्ग पूरी तरह से भोलेनाथ की महिमा को बयान करता है.
अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना में भी भोले ओ भोले महाशिवरात्रि के मौके पर खूब सुनने को मिलता है.
राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म आप की कसम का गाना जय जय शिवशंकर तो मानो भक्तों की दिलों की बात बयान करता हैं. लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज से सजा ये गीत काफी फेमस है.