![माधुरी दीक्षित की बायोपिक के लिए परफेक्ट हैं आलिया भट्ट, लेकिन धक-धक गर्ल ने रखी ये बड़ी शर्त माधुरी दीक्षित की बायोपिक के लिए परफेक्ट हैं आलिया भट्ट, लेकिन धक-धक गर्ल ने रखी ये बड़ी शर्त](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/Madhuri-Dixit-alia-bhatt-380x214.jpg)
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक बार फिर बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म 'कलंक' (Kalank) और 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) के साथ माधुरी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने जा रही हैं. हाल ही में फिल्म 'कलंक' के प्रचार के दौरान माधुरी ने इस फिल्म से अपनी को-स्टार अलिया भट्ट को लेकर ये बड़ी बात कही है.
माधुरी से जब पूछा गया कि अगर उनकी बायोपिक फिल्म बनती हैं तो क्या आलिया उनका किरदार निभा सकती हैं? तो माधुरी ने कहा, "हां बिलकुल कर सकती हैं. इतने परफॉर्मेंसेस मैंने उनके देखे हैं जैसे हाईवे (Highway) है या हाल ही 'गली बॉय' (Gully Boy) में उन्होंने इतना अच्छा काम किया है. 'राजी' (Raazi) में भी काफी बढ़िया काम किया है. तो एक अभिनेत्री के रूप में वो लाजवाब हैं. अगर वो मेरी बायोपिक करती हैं तो मजा आ जाएगा. मुझे लगता है कि डांस पर उन्हें थोड़ा काम करना पड़ेगा. वैसे वो बहुत अच्छा डांस कर लेती हैं. मैंने देखा उन्हें 'तम्मा तम्मा' में उन्होंने कैसे परफॉर्म किया. फिल्म 'कलंक' में तो उन्होंने कत्थक स्टाइल में किया है, अच्छा काम किया है. तो वो सही रहेंगी."
अपने डांस और अपनी अदाओं के लिए मशहूर माधुरी ने आलिया के काम की सराहना जरूर की लेकिन ये भी कहा कि उन्हें अपने डांस पर अभी और काम करना पड़ सकता है.
बात करें फिल्म 'कलंक' की तो इस फिल्म में संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण अभिषेक वर्मन ने किया है और ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.