आर माधवन ने घर में पूजा करते हुए तस्वीर की शेयर तो ट्रोल ने साधा निशाना, एक्टर ने दिया करारा जवाब
Image Credit: Twitter

आर माधवन (R Madhvan) फिल्मों में भले ही कम नजर आते हो लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वो बराबर सक्रीय रहते हैं. अपनी हर बात को बखूबी रखते हैं. ऐसे में बाकी स्टार्स की तरह ही वो भी कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. लेकिन इन ट्रोलर्स को जवाब देने का तरीका भी माधवन को बखूबी आता है. ऐसे में एक बार फिर माधवन एक ट्रोल को करारा जवाब देते दिखाई दिए. क्योंकि इस महिला ने माधवन की आस्था पर सवाल उठाया जिसके बाद माधवन ने भी बखूबी जवाब दिया.

15 अगस्त को माधवन ने एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. राखी बंधवाने से लेकर वो अवनी अवित्तम से जुड़े अनुष्ठान को पूरा कर रहे थे. इस फोटो को देखने के बाद एक महिला ने माधवन की आस्था पर सवाल खड़ा कर दिया. क्योंकि तस्वीर में माधवन के घर का मंदिर दिखा रहा है. जिसमें क्रॉस भी रखा हुआ. इस तस्वीर को ज़ूम कर महिला ने माधवन से सवाल किया कि आपके मंदिर में क्रॉस क्यों हैं? आपने मेरा सम्मान खो दिया. क्या चर्च में भी आपको हिंदू भगवान की कोई मूर्ती दिखाई देती हैं?

महिला के इस सवाल माधवन नजर अंदाज नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्होंने भी जवाब महिला को तगड़ा जवाब दे डाला. माधवन ने लिखा कि “मुझे आप जैसे लोगों से सम्मान पाने की परवाह नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं. जिस तरह सेना में हर धर्म के लोग होते हैं वैसे ही मेरे स्टाफ में भी हर धर्म के लोग हैं जो मेरे घर आते-जाते हैं. मेरे घर में एक ही पूजा का स्थल है जहां सभी प्रार्थना करते हैं.'

माधवन ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि 'मुझे बचपन से सिखाया गया था कि अपनी पहचान पर हमेशा गर्व करो, लेकिन दूसरे धर्म और दूसरों की आस्था व विश्वास का भी पूरा सम्मान करो. उम्मीद करता हूं कि मेरा बेटा भी यह सब सीखे. जब भी मुझे पूजा करने के लिए मंदिर नहीं मिलता तो मैं दरगाह, गुरुद्वारा और चर्च में पूजा करता हूं, जहां पर मुझे बहुत प्यार मिलता है वह भी यह जानते हुए कि मैं उनके धर्म का नहीं बल्कि एक हिंदू हूं. मेरी ओर से आपके लिए भी शांति और प्यार.'