बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) का विवादों से मानों चोली दामन का साथ है. जब भी हो सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती है तो वो लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. ऐसे में राखी सावंत एक बार फिर ट्रोल हो रही है. जिसकी वजह है करवा चौथ के दौरान सामने आया उनका नया वीडियो. दरअसल इस वीडियो में राखी लोगों करवा चौथ की बधाईयां देते हुए कह रही है कि वो यूके (United Kingdom) में हैं और गाजर का हलवा बना रही हैं. लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा राखी का किचन पूरी तरह से देशी है. गैस स्टोव से लेकर बर्तन और किचन हुलिया उसके देशी होने का इशारा कर रहा है.
दरअसल हाल ही में खबर आई की राखी सावंत ने एक यूके बेस्ड भारतीय से शादी कर ली है. हालांकि अभी किसी ने भी उनके पति की झलक नहीं देखी है. लेकिन राखी अपने पति को मेशन कर अलग अलग वीडियो बनाती रही हैं. ऐसे में करवा चौथ के मौके पर जब राखी ने देशी किचन में खड़े होकर यूके में होने का दावा किया तो यूजर्स उनपर बरस पड़े और अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आपको बता जब राखी के शादी की बात सामने आई तो पहले उन्होंने शादी की रिपोर्ट्स को खारिज किया था. उन्होंने अपनी तस्वीरों को ब्राइडल शूट का हिस्सा बताया था. जब स्पॉटबॉय डॉट कॉम ने राखी से पूछा कि उन्होंने शादी को क्यों छुपाया था, तब उन्होंने कहा था कि, "मैं डर गई थी..हां मैंने शादी कर ली है. मैं इस खबर की आज आधिकारिक पुष्टि कर रही हूं."