करीम मोरानी ने बताया कोरोना के चलते अब कैसा है उनका हाल, अस्पताल में एडमिट है प्रोड्यूसर
करीम मोरानी ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां कोरोना का इलाज करा कर घर लौट चुकी हैं. लेकिन अब वो आइसोलेशन में हैं. वो अपने कमरें में रह रहीं है.
बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की दूसरी कोरोना टेस्ट (Coronavirus Test) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव (Positive) आई है. जबकि उनकी दोनों बेटियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जबकि करीम मोरानी का अभी नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में इलाज चल रहा है. ऐसे में करीम मोरानी ने बात करते बताया कि अस्पताल में इलाज कराते हुए उनकी तबीयत कैसी है? स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए करीम मोरानी ने बताया कि उनकी तबीयत पहले काफी बेहतर है. हालांकि करीम के मुताबिक उनके अंदर ऐसे को लक्षण नहीं थे जिससे लगे कि उन्हें कोरोना है और ना ही किसी तरह का कोई दर्द था.
करीम मोरानी ने पोर्टल से बात करते हुए कहा कि मेरी आखिरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब दूसरी रिपोर्ट के आने में वक़्त लगेगा. जिसका इंतजार करना पड़ेगा. उम्मीद है कि वो रिपोर्ट नेगेटिव आए और मैं जल्द ही घर वापस लौट सकूं. यह भी पढ़े: COVID-19: शाहरुख खान के साथ काम कर चुके फिल्म निर्माता करीम मोरानी को हुआ कोरोना वायरस
इसके साथ ही करीम मोरानी ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां कोरोना का इलाज करा कर घर लौट चुकी हैं. लेकिन अब वो आइसोलेशन में हैं. वो अपने कमरें में रह रहीं है. दरवाजे के बाहर उनके लिए खाना रख दिया जाता है. जिसके बाद वो खाकर अपने प्लेट धोकर बाहर रख देती हैं.
आपको बता दे कि करीम मोरानी को 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से उनका इलाज लगातार किया जा रहा है.