ईशा अंबानी की शादी में मीरा राजपूत को सामने देखकर करीना कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, किसी को नहीं थी इसकी उम्मीद
करीना कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credits: Instagram)

ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पिरामल (Anand Piramal) की ग्रैंड वेडिंग बेहद खूबसूरत ढंग से संपन्न हुई. शादी अंबानी परिवार के मुंबई स्थित एंटीलिया हाउस (Antilia House) पर हुई. इस शादी में देशा और दुनिया के तमाम बड़े राजनेता भी दिखे. इसी के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पार्टी में नजर आए. इस समारोह में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की एक्स-गर्लफ्रेंड करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी नजर आईं. इसी के साथ शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी शादी समारोह को अटेंड करने पहुंची.

मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो यहां एक पल ऐसा भी आया जब करीना कपूर और मीरा का एक दूसरे से आमना-सामना हो यया. अब तक तो ये दोनों एक दूसरे को टालते आए हैं लेकिन इस बार वो ऐसा नहीं कर पाए. फिल्मफेयर की खबर के अनुसार, मीरा को सामने देखते ही करीना ने उन्हें गले से लगा लिया. एक चश्मदीद ने बताया कि मीरा से मिलकर करीना वाकई बहुत खुश थी.

 

View this post on Instagram

 

Y'a habibi yaar they are such a royal couple 😍👑✨

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

मीरा और करीना ने एक दूसरे से बातचीत की जिसके बाद ये दोनों अन्य मेहमानों से मिलने आगे बढ़ गए.

ये भी पढ़ें: एक ही जिम में पसीना बहा रहे हैं करीना के पति सैफ अली खान और एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर !

आपको बता दें कि एक समय शाहिद, करीना को डेट किया करते थे. लेकिन बाद में इन्होंने ब्रेकअप कर लिया. इसके कुछ समय बाद शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली. तभी से ही ये सभी शाहिद और मीरा करीना को अवॉयड करते आए हैं. इसी के साथ करीना भी इनसे दूरी बनाकर ही रखती थी.