कपूर खानदान (Kapoor family) की नामचीन आरके स्टूडियो (RK Studio) पर अब गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का मालिकाना हक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टूडियो की जमीन के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कपूर फैमिली को तकरीबन 250 करोड़ रूपए अदा किए हैं. साल 2017 में मुंबई के चेंबूर (Chembur) इलाके स्थित इस स्टूडियो में भीषण आग (fire) लगी जिसमें कई सारे ऐतिहासिक सामान जलकर खाक हो गए.
अब रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने इस स्टूडियो के बिक जाने पर भारी मन से अपना बयान देते हुए मीडिया से बातचीत की. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमने इस प्रॉपर्टी को 6-7 महीने पहले बेच दिया था. ये फैसला हम पहले ही कर चुके थे और चीजें बस समय से होती चली गईं. हमारी लिए इसे मैनेज करना मुश्किल था लेकिन हमने इसे बचाए रखने की पूरी कोशिश की. 2017 की आग ने उस जगह की सभी प्रमुख चीजों को नष्ट कर दिया और इसके बाद से चीजें मुश्किल हो गईं. मेरे पिता इस बात में विश्वास रखते थे कि शो चलता रहना चाहिए चाहे जो हो. जब आरके स्टूडियो की बात आई तो हमने भी वही किया."
View this post on Instagram
Birthplace of some of the best stories told by hindi cinema #chembur #rkstudios #hindicinema
इसके बाद रणधीर ने इस स्टूडियो के साथ जुड़ी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "इसके साथ हमारा एक भावनात्मक रिश्ता है क्योंकि हमारे पिता ने इसे बनवाया था. लेकिन अभी के लिए ऐसा करना जरूरी थी. ये प्रॉपर्टी पहले अच्छे हाथों में थी और अब भी ये अच्छे हाथों में है. इसके नए मालिकों को मेरी शुभकामनाएं. उम्मीद है वें इस जमीन की लिगेसी को समझेंगे जो उन्होंने हमसे खरीदी है."
ये भी पढ़ें: गोदरेज ने खरीदा 71 साल पुराना आरके स्टूडियो, अब बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स
गौरतलब है कि 2017 में इस स्टूडियो में लगी आग के बाद खबर आई कि कपूर फैमिली ने इसपर अब एक म्यूजियम तैयार करने का फैसला किया है. लेकिन बाद में बताया गया कि म्यूजियम बनाने के बाद भी इस स्टूडियो के खर्च उठाने जितनी आमदनी नहीं हो पाएगी. ऐसे में इसे बेचने का फैसला किया गया जिसे लेकर बीते काफी समय गोदरेज प्रॉपर्टीज और कपूर फैमिली के बीच डील को लेकर बातचीत चल रही थी.