सनी लियोन की 'वीरमादेवी' का विरोध जारी, अभिनेत्री को फिल्म से हटाने की मांग
फिल्म 'वीरमादेवी' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

'पद्मावत' की तरह सनी लियोन की फिल्म 'वीरमादेवी' का भी विरोध होना शुरू हो गया है. कर्नाटक के कुछ लोग फिल्म 'वीरमादेवी' का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सनी इस फिल्म में एक ऐतिहासिक किरदार निभा रही है. उनका कहना है कि इस फिल्म में उनका होना इतिहास का अपमान है. कन्नड़ रक्षना वेदिके युवा सेना ने यह कहा है कि अगर इस फिल्म को नहीं रोका गया, तो वह 'पद्मावत' की तरह इस फिल्म का विरोध करेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार कई लोगों ने फिल्म के विरोध में अपनी हथेली तक काट दी है.

इस संघटन के प्रमुख आर.हरीश ने कहा है कि, "सनी लियोन का ऐसा ऐतिहासिक किरदार निभाना गलत है. सनी को लोग एक एडल्ट स्टार के रूप में जानते हैं. वीरमादेवी को पूरे देश में जाना जाता है और सनी लियोन को यह रोल नहीं निभाना चाहिए." उनका कहना है कि वीरमादेवी ने कर्नाटक में कई मंदिर बनवाए हैं और अगर सनी यह किरदार निभाती हैं तो इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी."

यह भी पढ़ें: -  सनी लियोन का खुलासा, हमेशा से निभाना चाहती थी ऐसा किरदार

बता दें कि 'वीरमादेवी' सनी लियोन की दूसरी तमिल फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 'वाडाकरी' नामक एक फिल्म में छोटा सा किरदार निभाया था. 'वीरमादेवी' को तमिल के अलावा हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा.