तमिल फिल्म उद्योग में डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह हमेशा से योद्धा की भूमिका निभाना चाहती थीं. सनी लियोन आगामी फिल्म 'वीरमादेवी' के साथ तमिल फिल्म उद्योग में कदम रखेंगी.
फिल्म के बारे में पूछे जाने पर सनी ने लॉस एंजेलिस से ई-मेल साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, "मैं इस तरह की परियोजना का हिस्सा बनने से बहुत उत्साहित हूं. योद्धा बनना ऐसा कुछ है, जो मैं हमेशा से निभाना चाहती थी." वी.सी वदिवुदायान द्वारा निर्देशित 'वीरमादेवी' में नवदीप भी प्रमुख भूमिका में हैं.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद अब सनी दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जडें मजबूत करने की तैयारी में हैं. एक तरफ जहां देशभर में उनके कई सारे फैंस मौजूद हैं वहीं अब साउथ में भी वो दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं.