फिल्म पद्मावत के बाद करणी सेना (Karni Sena) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म मणिकर्णिका के खिलाफ मैदान में उतर गई है. ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर आधारित है. करणी सेना ने 'पद्मावत' फिल्म की तरह ही मणिकर्णिका पर भी सवाल उठाए हैं.
इस पर कंगना रनौत ने भी करारा जवाब दिया है. कंगना का कहना है कि करणी सेना उनकी फिल्म मणिकर्णिका को लेकर उन्हें तंग कर रही है. कंगना ने करणी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि वो भी एक राजपूत हैं और अगर उनकी फिल्म रिलीज के बीच में आए तो कंगना उन्हें बर्बाद कर देंगी.
यह भी पढ़ें : क्या दर्शकों को भाएगा फिल्म 'मणिकर्णिका' में वीएफएक्स का काम? कंगना ने दिया ये बड़ा बयान
कंगना रनौत ने कहा, चार इतिहासकारों ने 'मणिकर्णिका' को प्रमाण पत्र दिया है और फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट भी मिला है. इस बारे में उन्होंने करणी सेना को बता दिया है, इसके बावजूद वह हमें तंग कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक करणी सेना विंग ने फिल्म मेकर्स को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, यदि फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई की छवि को बदनाम करने की कोशिश या फिर ब्रिटिशर्स के लिए प्रेम दिखलाया गया तो मेकर्स को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
रानी लक्ष्मी बाई का असली नाम मणिकर्णिका है, जिनका जन्म वाराणसी के मराठी परिवार में हुआ था. विवाह के बाद रानी लक्ष्मी बाई झांसी चली गईं थीं.