कंगना रनौत का अनोखा बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान, 10 दिन तक रखेंगी मौन व्रत !
कंगना रनौत (Photo Credits: Yogen Shah)

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जब भी कोई बयान देती हैं, चारो और बवाल मच जाता है. बात चाहे फिल्म इंडस्ट्री की हो या फिर समाज की, कंगना निडर होकर अपनी बात को सभी के सामने रखती हैं. ऐसे में अब आप ये जानकार हैरान जरूर रह जाएंगे कि कंगना ने मौन धारण करने का प्लान बनाया है. दरअसल, कंगना आनेवाली 23 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मनाएंगी. ऐसे में इस बार अपने जन्मदिन से ठीक 10 दिन पहले तक उन्होंने मौन धारण करने का प्लान बनाया है. ऐसा करके वो खुदको जन्मदिन का नायब तोहफा देना चाहती हैं.

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, कंगना एक साइलेंट जोन प्रोग्राम जॉइन करने वाली हैं. कंगना ने खुद मीडिया को बताया कि ये बेहद ही एडवांस किस्म का प्रोग्राम है जिसे वो जॉइन करेंगी. वो काफी समय से इससे जुड़ने का सोच रहीं थी और अब उनके जन्मदिन से ठीक पहले आखिरकार ये तय हो पाया है. कंगना का मानना है कि मौन रहना एक बड़ा कमिटमेंट है और यही उनके लिए सबसे बड़ा बर्थडे प्रेजेंट है.

आपको बता दें कि कंगना अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. वो रोजाना योगा करती हैं और अब वो रिट्रीट प्रोग्राम अटेंड करने जा रही हैं. इसके लिए 6 महीने की तैयारी करनी होती है जिसमें सही प्रोग्राम द्वारा महत्वपूर्ण योग पोश्चर किया जा सके.

 

View this post on Instagram

 

#ManikarnikaSuccessParty #KanganaRanaut rocking her inner #ManikarnikaTheQueenOfJhansi at the success bash.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बता दें कि कंगना अक्सर अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट करती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इसे बेहद ही अलग स्टाइल में मनाने की तैयारी की है.

बात करें फिल्मों की तो हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) ने बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की. इस फिल्म को लेकर हाल ही में कंगना ने फिल्म की टीम और मीडिया के साथ पार्टी भी की.